नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 27 मार्च से मतदान शुरू होगा और 2 मई को सभी राज्यों में एक साथ नतीजे आएंगे. इस बीच चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए एक बड़ा बदलाव किया है.


मतदाताओं के लिए हुआ बड़ा बदलाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को मतदाता सूची क्रमांक और उनके पोलिंग बूथ, तारीख और समय के बारे में जानकारी देने के लिए 26 फरवरी 2021 को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (मतदाता सूचना पर्ची) VIS जारी करने का फैसला किया है.


वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (मतदाता सूचना पर्ची) में पूर्व में जारी की जाने वाली फोटो वोटर स्लिप की तरह मतदान केंद्र, मतदान की तारीख और समय की जानकारी तो होगी, लेकिन उसमें मतदाता की तस्वीर नहीं होगी. ऐसे में उसे अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए अपने साथ पहचान पत्र ले जाना आवश्यक होगा.


फोटो वोटर स्लिप जारी करने पर चुनाव आयोग ने 28 फरवरी 2019 को रोक लगा दी थी. ऐसे में दो साल बाद आयोग ने बंगाल और असम जैसे बड़े प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले ये बड़ा बदलाव किया है.



मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की पहचान


मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए मतदाता आयोग ने जानकारी साझा की है कि इसमें से निम्नलिखित में से कोई भी पहचान दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है.


- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंक / डाकघर द्वारा जारी फोटोग्राफ के साथ पासबुक
- स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड जो श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किया गया हो
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटोग्राफ के साथ पेंशन दस्तावेज
- कर्मचारियों द्वारा जारी किए गए फोटोग्राफ के साथ सेवा पहचान पत्र जो केंद्रीय / राज्य सरकार / पीएसयू / रिपब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किया गया हो
- सांसदों / विधायकों / एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र


इसे भी पढ़ें- Bengal Election: 'चुनावी खेला' की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब कहां होगा मतदान?


असम में 3 चरणो में मदतान होगा. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 1 चरण में, तो वहीं पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे. 27 मार्च को पहले फेज की वोटिंग होगी. 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान होगा. 2 मई कों नतीजों का ऐलान किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें- Bengal Election: चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ इलेक्शन कमीशन ने कसी 'ममता की पुलिस' पर नकेल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिन्दुस्तान न्यूज़ ऐप.