Exit Poll 2024: एग्जिट पोल में इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का अनुमान, नहीं मिलेगी एक भी सीट?
Exit Poll 2024 Live Updates: एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं. इनमें एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल में बीजेपी को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना में फायदा होता दिख रहा है. वहीं केरल और तमिलनाडु में भी पार्टी अपने पैर पसारते नजर आ रही है. कांग्रेस की बात करें तो वह कई राज्यों में खाता भी खोलती नहीं दिख रही है. हालांकि सटीक नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन ऐसे कौन से राज्य हैं जहां एग्जिट पोल में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलती नजर आ रही है. जानेंः
नई दिल्लीः Exit Poll 2024 Live Updates: एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं. इनमें एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल में बीजेपी को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना में फायदा होता दिख रहा है. वहीं केरल और तमिलनाडु में भी पार्टी अपने पैर पसारते नजर आ रही है. कांग्रेस की बात करें तो वह कई राज्यों में खाता भी खोलती नहीं दिख रही है. हालांकि सटीक नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन ऐसे कौन से राज्य हैं जहां एग्जिट पोल में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलती नजर आ रही है. जानेंः
मध्य प्रदेश एग्जिट पोल
एजेंसी कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 0-1 सीट
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 0-2 सीट
एनडीटीवी-जन की बात 0-1 सीट
तीनों एजेंसियां मध्य प्रदेश में कांग्रेस को न्यूनतम 0 सीटें दे रही हैं.
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल
एजेंसी कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 0-1 सीट
एबीपी-सी वोटर्स 0-1 सीट
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 0-2 सीट
जन की बात 0 सीट
रिपब्लिक-मैट्रिज 0 सीट
छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
दिल्ली एग्जिट पोल
एजेंसी कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 0-1 सीट
एबीपी-सी वोटर्स 0 सीट
इंडिया टीवी-सीएनएक्स 0 सीट
रिपब्लिक-मैट्रिज 0 सीट
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ आने का भी कांग्रेस को फायदा होता नहीं दिख रहा है.
पश्चिम बंगाल एग्जिट पोल
एजेंसी कांग्रेस और लेफ्ट
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 0-2 सीट
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 0-1 सीट
SAAM - जन की बात 0-2 सीट
रिपब्लिक-मैट्रिज 0-1 सीट
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट साथ लड़ रहे हैं लेकिन एग्जिट पोल के अनुमानों में उनको न्यूनतम एक सीट भी नहीं मिलती दिख रही है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख एग्जिट पोल
एजेंसी कांग्रेस
एबीपी- सी वोटर्स 0-2 सीट
SAAM - जन की बात 0-2 सीट
आंध्र प्रदेश एग्जिट पोल
एजेंसी कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 0 सीट
एबीपी - सी वोटर्स 0 सीट
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 0 सीट
जन की बात 0 सीट
रिपब्लिक-मैट्रिज 0 सीट
आंध्र प्रदेश में कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
उत्तराखंड एग्जिट पोल
एजेंसी कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 0 सीट
एबीपी - सी वोटर्स 0 सीट
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 0 सीट
एनडीटीवी - जन की बात 0 सीट
उत्तराखंड में भी कांग्रेस एक भी सीट जीतती नहीं दिखाई दे रही है.
गुजरात एग्जिट पोल
एजेंसी कांग्रेस
न्यूज 18 0 सीट
इंडिया टीवी-सीएनएक्स 0 सीट
रिपब्लिक-मैट्रिज 0 सीट
टाइम्स नाऊ 0 सीट
गुजरात में भी कांग्रेस का हाल ठीक नहीं लग रहा है.
हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल
एजेंसी कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 0 सीट
एबीपी - सी वोटर्स 0-1 सीट
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 0 सीट
एनडीटीवी - जन की बात 0 सीट
रिपब्लिक-मैट्रिज 0-1 सीट
हिमाचल प्रदेश में भी कांगेस का सफाया हो सकता है.
पूर्वोत्तर और केंद्र शासित प्रदेशों में भी पिछड़ती दिख रही कांगेस
इसके अलावा एग्जिट पोल में अंडमान निकोबार में कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. एक एक्जिट पोल में चंडीगढ़ में कांग्रेस को सीट मिलती नहीं नजर आ रही है. पुडुचेरी में भी कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. इसी तरह दमन और दीव व दादर नागर हवेली की सीटें भी एनडीए के खाते में जाने का अनुमान है. पूर्वोत्तर राज्यों में भी कांग्रेस और उसका इंडिया गठबंधन कुछ खास करता नहीं दिख रहा है. एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक, पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और नगालैंड की कुल 25 सीटों में से 3 से 7 सीटें ही इंडिया गठबंधन को मिलती दिख रही हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.