नई दिल्ली: Bhupinder Singh Hooda vs Manju Garhi Sampla Kiloi Haryana Result Live: हरियाणा की गढ़ी सांपला-किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनावी मैदान में हैं. BJP ने यहां पर मंजू हुड्डा, JJP ने सुशीला देवी देशवाल, AAP ने परवीन गुसाखानी और INLD ने कृष्ण को टिकट दिया. परिसीमन के बाद यहां पर चौथी बार चुनाव हुए. 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत हासिल की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन जीता?


रोहतक जिले की गढ़ी सांपला किलोई सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा 70626 वोटों से जीत गए. जिला परिषद चेयरपर्सन और भाजपा की प्रत्याशी मंजू हुड्डा को 36894 वोट मिले हैं. जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 107520 वोट मिले.