Ground Report: क्या गुजरात चुनाव में GST बनेगा मुद्दा, क्या कहते हैं वहां के व्यापारी
गुजरात चुनाव में इस बार कई ऐसे मुद्दे हैं जिनका असर पार्टियों पर सीधे तौर पर पड़ता नजर आ रहा है. इन्हीं मुद्दों में से एक मुद्दा GST का भी है. खासतौर पर गुजरात के मुख्य व्यापारिक शहर सूरत के व्यापारियों के लिए यह एक बड़ा मुद्दा है.
नई दिल्ली: PM Modi और होम मिनिस्टर अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. गुजरात चुनाव में इस बार कई ऐसे मुद्दे हैं जिनका असर पार्टियों पर सीधे तौर पर पड़ता नजर आ रहा है. इन्हीं मुद्दों में से एक मुद्दा GST का भी है.
गुजरात चुनाव में GST बन सकता है अहम मुद्दा
गुजरात चुनाव में GST एक अहम मुद्दा साबित हो सकता है. खासतौर पर गुजरात के मुख्य व्यापारिक शहर सूरत के व्यापारियों के लिए यह एक बड़ा मुद्दा है. सूरत टेक्स्टाइल और डायमंड के व्यापार के लिए जाना जाता है. यहां से सिन्थेटिक कपड़े देश विदेश तक जाते हैं. सूरत में कुल 16 विधानसभा सीटें आती हैं.
साल 2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा ने 16 में से 14 सीटें जीती थीं. वहीं 2012 में भाजपा को 16 से 15 सीटें हासिल हुई थीं. माना जाता है 2017 के चुनाव में भाजपा को एक सीट का नुकसान GST लागू होने के कारण हुआ था.
क्या इस बार भी GST है मुद्दा?
जी मीडिया की टीम ने ग्राउंड पे उतर कर सूरत के व्यापारियों से समझने का प्रयास किया कि क्या इस बार भी GST को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है. क्या है सूरत की जनता के मुद्दे और किसके साथ है सूरत का व्यापारी हमारी ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए.
गुजरात के गदर में किसे मिलेगी जीत
सूरत में अलग अलग लोगों ने यह माना कि इस बार भी राज्य में सत्ताधारी दल बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी. लोगों को पार्टी से ज्यादा पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर यकीन हैं. हालांकि कुछ व्यापारियों ने बात-चीत के दौरान GST को भी मु्द्दा माना. उन्होंने कहा कि इससे छोटे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है और इसमें थोड़े सुधार की भी जरूरत है.
आम आदमी पार्टी को लेकर क्या है रुझान
सूरत में साड़ी की दुकान के मैनेजर श्री राम जी ने बातचीत में कहा कि सूरत में GST का कोई असर नहीं है. सूरत में 16 की 16 सीटें मोदी जी के पास जाएंगी. सूरत टेक्सटाइल हब बन रहा है. वहीं वीरेन्द्र नाम के व्यापारी ने भी यही माना की यहां पर बीजेपी की लहर कायम है. वहीं शिवकुमार जी के अनुसार सूरत वासियों को सरकार से कोई शिकायत नहीं है. हालांकि कुछ असंतुष्ट लोग हर जगह रहते हैं. जबकि नरेंद्र जी का यह मानना है कि गुजरात में बीजेपी जीत के रिकॉर्ड को ब्रेक करने जा रही है.
यह भी पढ़ें: सर्वे: गुजरात में भाजपा को मिल सकती हैं 131 से 139 सीटें, जानें कांग्रेस-आप को कितनी सीटों का अनुमान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.