नई दिल्लीः छोटू वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ अपना चार माह पुराना चुनाव पूर्व गठबंधन तोड़ दिया है. साथ ही इसने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीटीपी को हराने के लिए यहां अरविंद केजरीवाल को भेजा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी
आप और बीटीपी ने मई में एक रैली में चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी. दोनों दलों ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ने का फैसला किया था. 


बीजेपी और केजरीवाल पर लगाए आरोप
वसावा ने सोमवार को भरुच जिले के चंदेरिया में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने आप के साथ गठबंधन तोड़ दिया है. भाजपा ने हमें हराने के लिए (आप के राष्ट्रीय संयोजक) केजरीवाल को यहां भेजा है. भाजपा और अमित शाह जानते हैं कि वे सीधे चुनाव नहीं जीत सकते हैं इसलिए उन्होंने उन्हें (केजरीवाल को) भेजा है.’ 


बीटीपी का आदिवासियों के बीच है अच्छा प्रभाव
वसावा ने दावा किया, ‘शाह अपने दुश्मनों को खत्म कर देते हैं, लेकिन केजरीवाल के मामले में ऐसा नहीं है.’ गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीटीपी के दो सदस्य हैं. राज्य के आदिवासियों के बीच पार्टी का अच्छा खासा प्रभाव है. 


'केजरीवाल ने कही थी विलय की बात'
वसावा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल बीटीपी का आप में विलय करना चाहते हैं. आदिवासी नेता ने दावा किया, ‘गठबंधन करने के समय, केजरीवाल ने हमसे अनुरोध किया था कि हमें अपनी पार्टी का विलय आप में कर देना चाहिए. लेकिन, मैंने उनसे कहा था कि विलय संभव नहीं है और हम एक स्वतंत्र राजनीतिक दल बने रहेंगे.’


आप ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
गठबंधन टूटने का संकेत उस वक्त मिला था, जब आप ने हाल में जनजातीय सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. आप ने बीटीपी के फैसले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अहमदाबाद की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.


यह भी पढ़िएः गुजरात पुलिस ने ऑटो वाले के घर खाना खाने जाने से रोका तो भड़के केजरीवाल, देखें पूरा VIDEO


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.