नई दिल्ली: India Alliance lok sabha chunav 2024: देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को काफी पीछे माना जा रहा था. लेकिन शुरुआती रुझानों में विपक्षी गठबंधन का प्रदर्शन अच्छा नजर आ रहा है. कई राज्य ऐसे हैं जहां पर एग्जिट पोल के आंकड़ों को भी INDIA गठबंधन फेल कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में इंडिया गठबंधन टक्कर में


राजस्थान: राजस्थान में NDA ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार कांग्रेस ने 7 से अधिक सीटों पर बढ़त बना रखी है. जबकि भाजपा करीब 15 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है. यहां पर क्षत्रिय समाज के लोग भाजपा से नाराज थे.


दिल्ली: दिल्ली में बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 7 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया था. लेकिन इस बार के रुझानों में इंडिया गठबंधन 4 सीटों पर आगे चल रहा है.


उत्तर प्रदेश: एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को भारी बढ़त दिखाई गई थी. करीब 62 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. लेकिन यहां पर सपा और कांग्रेस का गठबंधन ठीक-ठाक सीटें पा सकता है. फिलहाल सपा 25-30 सीटों पर आगे चल रही है.


हरियाणा: हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन रुझानों में भाजपा यहां बाकी पार्टियों से पिछड़ रही है. यहां पर जाट समुदाय ले लोग भाजपा से नाराज थे.


महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में बीते लोकसभा चुनाव के बाद से काफी समीकरण बदले हैं. NCP और शिवसेना में दो फाड़ हो चुके हैं. दोनों का एक-एक हिस्सा भाजपा के समर्थन में जा चुका है. लेकिन यहां पर INDIA गठबंधन करीब 15 से 18 सीटों पर आगे बताया जा रहा है.


Disclaimer: ये शुरुआती रुझान हैं. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद रुझानों में बदलाव आ सकता है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Result Live: मतगणना शुरू, पहले रुझान में NDA और INDIA गठबंधन में से कौन आगे? जानें पल-पल का अपडेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.