Jammu Kashmir Voting: जम्मू-कश्मीर में 24 सीटों पर हो रही वोटिंग, इन पर 2014 में किसने मारी बाजी?
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Voting: आज जम्मू-कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. साल 2014 में इनमें से ज्यादातर सीटों पर PDP ने बाजी मारी थी. इस बार भी PDP की साख दांव पर लगी है. पूर्व CM की बेटी भी चुनावी मैदान में हैं.
नई दिल्ली: Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Voting: जम्मू-कश्मीर में आज 24 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 24 विधानसभा सीटों पर 219 उम्मीदवारों की किस्मत तय होनी है. प्रदेश के करीब 23.27 लाख वोटर इन 24 सीटों के नतीजे तय करेंगे. पहले चरण में जम्मू की 8 और दक्षिण कश्मीर की 16 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
प्रथम चरण में किस लिंग के कितने वोटर?
चुनाव आयोग की मानें तो प्रथम चरण में कुल 23,27,580 वोटर वोट डाल सकेंगे. इनमें 11,76,462 पुरुष हैं. 11,51,058 महिलाएं हैं. 60 थर्ड जेंडर के वोटर भी शामिल हैं.
पहले चरण की किन 24 सीटों पर वोटिंग
जम्मू क्षेत्र की 8 सीटें
1. पड्डेर-नागसेन भद्रवाह
2. डोडा पश्चिम
3. रामबन
4. बनिहाल
5. इंदरवाल
6. किश्तवाड़
7. पड्डेर-नागसेन भद्रवाह
8. डोडा
दक्षिण कश्मीर की 16 सीटें
9. पुलवामा
10. जैनापोरा
11. राजपोरा
12. त्राल
13. पंपोर
14. डी एच पोरा कुलगाम
15. देवसर
16. अनंतनाग
17. अनंतनाग पश्चिम
18. कोकेरनाग
19. दूरु
20. श्रीगुफवारा-बिजबिहाड़ा
21. पहलगाम
22. शंगस-अनंतनाग पूर्व
23. शोपियां
24. कुलगाम
2014 में कैसे रहे थे इन सीटों पर नतीजे?
जम्मू कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुआ था. तब PDP ने सबसे अधिक 11 सीटें, BJP-कांग्रेस 4-4 सीटें, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 2 और CPI-M ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, तब 7 जिलों की 22 सीटों पर ही चुनाव हुए थे. लेकिन इस बार परिसीमन के बाद 2 सीटें बढ़ गई हैं. इस बार पहले चरण का चुनाव PDP के भविष्य को तय करेगा. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा की सीट पर भी पहले चरण में वोटिंग हो रही है.
पहले चरण में कौन-कौन दिग्गज?
पहले चरण के चुनाव में पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, माकपा के दिग्गज एमवाई तारिगामी, पूर्व सांसद हसनैन मसूदी, शौकत अहमद गनई, वहीद-उर-रहमान परा, सरताज मदनी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री जीए मीर और बीजेपी के सोफी युसूफ की साख दांव पर लगी है.
ये भी पढ़ें- 'मिशन जम्मू-कश्मीर' के लिए जरूरी हैं ये 16 सीटें, किसकी कुर्सी सुरक्षित करेंगी 'आरक्षित' सीटें?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.