Kanpur Nikay Chunav Result 2023, Kanpur New Mayor: यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस की आशनी अवस्थी काफी पीछे चल रही हैं, जबकि सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई भी पिछड़ती दिख रही हैं.  प्रमिला पांडे 5323 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस की आशनी अवस्थी को अब तक 7043 वोट मिले हैं. सपा की वंदना बाजपेई को अब तक 12,456 वोट मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर के वार्ड संख्या 12 चकेरी से निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा देवी ने जीत हासिल की है. वहीं वार्ड संख्या 27 से सुनील ने जीत हासिल की है. 


वार्ड नंबर 99 से सपा प्रत्याशी को मिली जीत (Kanpur New Mayor)


कानपुर के वार्ड नंबर 99 से सपा प्रत्याशी नूरजहां ने 2050 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 52 वोट से पराजित किया है. इस सीट पर भाजपा की उम्मीदवार मासूमा खातून को 218 वोट मिले हैं. 


जीत की खुशी में फूट-फूटकर रोने लगे अकील सानू (Kanpur Nikay Chunav Result 2023)


कानपुर के वार्ड संख्या 102 से सपा प्रत्याशी अकील सानू को जीत हासिल हुई है. जीत की खबर सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे अकील सानू. 


 


बीजेपी की प्रमिला पांडे को 17,779 वोट मिल चुके हैं. इसी तरह बीएसपी की अर्चना निषाद को 3026 वोट अब तक मिल चुके हैं. आम आदमी पार्टी की इस्मा जहीर को अब तक 449 वोट मिले हैं.


यह भी पढ़िएः 2014 के बाद कांग्रेस के लिए कर्नाटक विजय क्यों है सबसे बड़ी सफलता? आंकड़ों में जानें सबकुछ


 


Kanpur Nikay Chunav Result 2023



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.