पलक्कड़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को पलक्कड़ पहुंचे और यहां जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यह जनसभा मेट्रोमैन ई श्रीधरन के समर्थन में की, जिन्हें पलक्कड़ से ही भाजपा (BJP) ने उम्मीदवार बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान LDF और UDF को जमकर घेरा और कहा खुली चेतावनी दी कि- अगर हमारी संस्कृति को गाली दी तो हम चुप नहीं रहेंगें.


उन्होंने BJP की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्रन की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए. इस दौरान पीएम मोदी ने ईसा मसीह का भी जिक्र किया और कहा कि जूडस ने लॉर्ड क्राइस्ट को चांदी के कुछ टुकड़ों के लिए धोखा दिया था. अब पिनराई विजयन और एलडीएफ भी केरल को सोने के कुछ टुकड़ों के लिए धोखा दे रहे हैं.'



पीएम मोदी ने और क्या कहा-जानिए खास बातें


केरल में करेंगे FAST डेवलपमेंट पीएम मोदी
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने केरल के संपूर्ण विकास की बात कही और भरोसा दिलाया कि वह इस विकास की गति भी तेज करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, LDF और UDF ने यहां विकास की गति को धीमा कर दिया है. इसलिए केरल को अब FAST विकास की जरूरत है. उन्होंने FAST का मतलब भी समझाया. 


F- फिशरीज और फर्टिलाइजर


A – एग्रीकल्चर और आयुर्वेद.


S- स्किल डेवलपमेंट और सोशल जस्टिस


T- टूरिज्म और टेक्नोलॉजी for Tourism and Technology


LDF-UDF दोनों को घेरा
पीएम मोदी ने जनसभा में LDF और UDF दोनों ही दलों का घेराव किया. उन्होंने कहा कि अलग नाम, एक ही काम. दोनों के पास पैसा बनाने के लिए अपने चिह्नित क्षेत्र हैं. LDF के बारे में यह कहा जा सकता है कि जूडस ने चांदी के कुछ टुकड़ों के लिए भगवान मसीह को धोखा दिया.



एलडीएफ ने केरल को सोने के कुछ टुकड़ों के लिए धोखा दिया है. यूडीएफ ने सूरज की किरणों को भी नहीं बख्शा. 


यह भी पढ़िएः Assam Election: असमिया पहचान को लेकर संजीदा सोनोवाल क्या अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब होंगे?


केरल की राजनीति देख रही है बड़ा बदलाव- पीएम मोदी
पिछले कुछ वर्षों में, केरल की राजनीति एक बड़ा बदलाव देख रही है. यह बदलाव युवाओं की आकांक्षाओं से प्रेरित हो रहा है खासकर वो युवा जो पहली बार वोट डालेंगे.



केरल में पहली बार वोट डालने वाले मतदाता LDF और UDF से बहुत निराश हैं.


मेट्रोमैन की पीएम ने की तारीफ
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेट्रो मैन श्रीधरन एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने भारत को आधुनिक बनाने और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए उत्कृष्ट काम किया है.


समाज के सभी वर्गों द्वारा सराहे गए एक व्यक्ति ने खुद को केरल की प्रगति के लिए समर्पित किया है. केरल के एक सच्चे बेटे के रूप में उन्होंने सत्ता से परे सोचा और केरल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहे हैं.'


यह भी पढ़िएः Kerala: पलक्कड़ में पीएम मोदी की जनसभा, क्या चुनावी मुद्दा बनेगा पेरुवेम्बा का दुख?


मैंने तैयार किया है मास्टर प्लान- ई श्रीधरन
अपनी चुनावी जमीन पर मेट्रोमैन ने भी अपनी बात रखी. ई. श्रीधरन ने कहा कि मैंने इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है. जिसमें 24 घंटे जल आपूर्ति और कुशल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना शामिल है. मैं अगले 5 वर्षों में 25 लाख पेड़ लगाकर इस क्षेत्र हरित प्रदेश भी बनाना चाहता हूं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.