Kupwara, Handwara Vidhan Sabha chunav 2024: कुपवाड़ा से हारे सज्जाद लोन,हंदवाड़ा में दर्ज की जीत
Kupwara, Handwara Vidhan Sabha chunav 2024: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और हंदवाड़ा इन 2 विधानसभा सीटों से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष सज्जाद गानी लोन मैदान में हैं. बता दें कि सज्जाद हंदवाड़ा सीट से जीत चुके हैं वहीं कुपवाड़ा में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: Kupwara, Handwara Vidhan Sabha chunav 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज मगंलवार 8 अक्टूबर 2024 को जारी होने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है. इसके बाद से ही सीधा रुझान आने शुरु हो जाएंगे. बता दें कि प्रदेश के कुपवाड़ा और हंदवाड़ा इन 2 विधानसभा सीटों से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष सज्जाद गानी लोन मैदान में हैं. दोनों ही सीटों पर 1 अक्टूबर आखिरी चरण का मतदान हुआ था.
कुपावड़ा से हारे सज्जाद
कुपावड़ा विधानसभा सीट से सज्जाद लोन चुनाव हार गए हैं. उन्हें जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मीर मोहम्मद फयज ने कुल 27773 वोट पाकर हराया है. वहीं सज्जाद को इस सीट से कुल 7457 वोट ही मिले. इतने वोट के साथ वह तीसरे नंबर पर रहे. दूसरे नंबर पर जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेस के नासिर असलम वानी रहे. उन्हें कुल 17976 वोट मिले. बता दें कि सज्जाद हंदवाडा़ सीट से जीत गए हैं. यहां उन्हें अबतक कुल 29812 वोट मिल चुके हैं,