Bihar Results Live: चुनाव के नतीजे सबसे तेज, किसका होगा बिहार?
पटना: करीब डेढ़ महीने की चुनावी प्रक्रिया के बाद आज बिहार पर फैसले का दिन है. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का आज ऐलान होगा. सुबह 8 बजे से विधानसभा के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जिसके लिए पूरे बिहार में 55 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. आज की मतगणना ना सिर्फ बिहार बल्कि देश की राजनीति की दिशा भी तय करने वाली है. साथ ही कई नेताओं के भविष्य पर भी फैसला होना है. नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की कुर्सी दांव पर है, तो वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की चुनावी रणनीति पर भी फैसला होना है. बिहार चुनाव के नतीजों से जुड़े पल-पल का अपडेट हासिल करने के लिए नीचे देखें-
नवीनतम अद्यतन
बिहार विधानसभा चुनावी नतीजों को लेकर अबतक के रुझानों ंमें NDA को बहुत के आसार, भाजपा ने की जश्न की तैयारी
NDA को अबतक 8 सीटों पर जीत हासिल हुई, रुझानों में NDA को पूर्ण बहुमत के आसार
हसनपुर सीट से लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की जीत, चुनावी रुझानों में कांटे की टक्कर जारी..
RJD नेता मनोज झा का बहुत बड़ा आरोप, कहा- "नीतीश कुमार रिटर्निंग ऑफिसर को फोन करके दबाव बना रहे है"
भाजपा के अरुण सिंह ने RJD प्रत्याशी नंद कुमार राय को हराया..
बिहार के चुनावी नतीजों को लेकर हलचल तेज, शाम चार बजे भाजपा कार्यालय पहुंच सकते हैं जेपी नड्डा. अमित शाह के भी भाजपा कार्यालय पहुंचने की खबर
चुनाव आयोग ने कहा कि "आज रात तक वोटों की गिनती हो पाएगी, प्रोटोकॉल की वजह से मतगणना में देरी हो रही है"
बिहार में भाजपा का दम, अबतक के रुझानों में नीतीश कुमार की वापसी होती दिख रही..
हसनपुर विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव 2000 वोटों से आगे, वहीं राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव 4000 वोटों से आगे
कांग्रेस ने शुरू किया EVM का ड्रामा, उदित राज ने EVM हैकिंग का आरोप लगाया
एक बार फिर बिहार में नीतीशे कुमार? तो क्या तेजस्वी की नैय्या नहीं लगी पार?
30 सीटों पर महागठबंधन और NDA के बीच कांटे की टक्कर, अबतक के रूझानों में..
बीजेपी- 73
जेडीयू- 47
आरजेडी- 61
कांग्रेस- 20
लेफ्ट- 19
वीआईपी- 7
एलजेपी- 5
AIMIM- 3
बीएसपी- 1रुझानों में अन्य को 15 सीटों पर बढ़त
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "भूपेंद्र यादव की रणनीति काम कर गई"
बिहार में नीतीश कुमार की वापसी हो रही है, रुझानों में महागठबंधन को NDA ने पछाड़ा..
बिहार में NDA को अकेले बहुमत, 1 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में Zee हिन्दुस्तान के Exit Poll पर मुहर
लालटेन की रौशनी कम, कमल और तीर ने दिखाया दम
अबतक के रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है
बेनीपट्टी विधानसभा सीट से BJP के बिनोद नारायण झा आगे
जहानाबाद सीट पर मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद पीछे
हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव पीछे, रुझानों में NDA को बड़ी बढ़त- 130 सीटों पर आगे, जबकि महागठबंधन को 104 सीटों पर बढ़त
रुझानों में NDA को पूर्ण बहुमत, तो क्या तेजस्वी का CM बनने का सपना टूट जाएगा?
बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आए. एनडीए (BJP + JDU) निर्णायक बढ़त की ओर
ताजा रुझानों के मुताबिक बिहार में एनडीए ने महागठबंधन को पीछे छोड़ा
चुनावी रुझानों में बहुत बड़ा उलटफेर, NDA को 119 सीटों पर बढ़त और महागठबंधन 113 सीटों पर आगे
मधेपुरा से JD(U) के निखिल मंडल आगे चल रहे हैं
पटना में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
अबतक के रुझानों में बिहार सरकार के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं
एक बार फिर महागठबंधन ने NDA को पछाड़ा, 234 सीटों पर आए रुझानों में NDA को 113 सीटों पर बढ़त और 115 सीटों पर महागठबंधन आगे
232 सीटों पर आए रुझानों में 113 सीटों पर NDA को बढ़त, जबकि 113 सीटो पर महागठबंधन भी आगे.. अन्य ने 6 सीटों पर बनाई बढ़त
पल-पल बदल रही है बिहार की तस्वीर, रुझानों में NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
मधेपुरा की सभी सीटों पर NDA के प्रत्याशी आगे, अबतक के रुझानों में NDA को 114 सीटों पर बढ़त जबकि महागठबंधन 111 सीटों पर आगे
नालंदा से नीतीश के करीबी JDU नेता श्रवण कुमार आगे
रुझानों में NDA ने महागठबंधन को पछाड़ा.. 113 सीटों पर NDA को बढ़त, जबकि 112 सीटों पर महागठबंधन आगे
रुझानों में बराबर की टक्कर में महागठबंधन और NDA, दोनों 112 सीटों सीटों पर बढ़त
रुझानों में महागठबंधन और NDA के बीच कांटे की टक्कर, कटिहार से भाजपा के तारा किशोर आगे
रुझानों में NDA का कमबैक.. 111 सीटों पर बनाई बढ़त, जबकि महागठबंधन 113 सीटों पर आगे
रुझानों में NDA को 109 सीटों पर बढ़त, महागठबंधन 115 सीटों पर आगे..
रुझानों में NDA को 107 सीटों पर बढ़त, जबकि महागठबंधन 113 सीटों पर आगे अन्य के खाते में 6 सीटें जाती दिख रही हैं..
कछुआ की चाल से आगे बढ़ रही है NDA, 105 सीटों पर बढ़त जबकि महागठबंधन 113 सीटों पर आगे
महागठबंधन और NDA के बीच सिर्फ 10 सीटों का फासला
पिछड़ने के बाद फिर लड़ाई में NDA, रुझानों में महागठबंधन और NDA के बीच कांटे की टक्कर
रुझानों में NDA को 101 सीटों पर बढ़त, महागठबंधन 114 सीटों पर आगे
मधेपुरा सीट से पप्पू यादव पीछे
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव आगे
इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी आगे
रुझानों में तेजस्वी के हाथों में बिहार की कमान, नीतीश को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है.
रुझानों के अनुसार बिहार में महागठबंधन की सरकार
रुझानों के मुताबिक बिहार में सरकार बनाने के करीब तेजस्वी यादव
रुझानों में महागठबंधन के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
रुझानों में बहुमत के करीब लालू के "लाल"
अबतक के रुझानों में महागठबंधन को 102 सीटों पर बढ़त, जबकि NDA 87 सीटों पर आगे
रुझानों में महागठबंधन का आंकड़ा सौ के पार पहुंचा, बहुमत के लिए सिर्फ 22 सीटों की आवश्यकता
रुझानों में शतक लगाने के करीब महागठबंधन
ताजा रुझानों में महागठबंधन 90 सीटों पर आगे, जबकि भाजपा को 70 सीटों पर बढ़त
मोकामा विधानसभा सीट पर LJP आगे, अबतक के रुझानों में NDA को 63 सीटों पर बढ़त, जबकि 87 सीटों पर महागठबंधन आगे..
136 सीटों पर आए रुझानों में NDA 57 सीटों पर आगे, महागठबंधन 78 सीटों पर आगे और अन्य को 1 सीट पर बढ़त
ताजा रुझानों में महागठंबधन को भारी बढ़त, NDA 53 सीटों पर आगे और महागठबंधन 78 सीटों पर आगे..
हसनपुर विधानसभा सीट से लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव आगे
NDA को महागठबंधन ने पछाड़ा, अबतक के रुझानों में 35 सीटों पर महागठबंधन को बढ़त, जबकि 22 सीटों पर NDA आगे..
बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह आगे
रुझानों में महागठबंधन को बढ़त, 13 सीटों पर NDA और 15 सीटों पर महागठबंधन आगे
21 सीटों पर आए शुरुआती रुझानों में महागठबंधन को बढ़त, NDA को पछाड़ा..
अबतक के रुझानों के अनुसार 6 सीटों पर NDA और 6 सीटों पर महागठबंधन आगे
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़े शुरुआती रुझान में NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़े रुझान आए, पहले दूसरे रुझान में NDA को बढ़त
Bihar चुनाव की मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है.
जमुई के मतगणना केंद्र पर बिना प्रत्याशी व अभिकर्ता के सूचना के पोस्टल बैलेट बॉक्स को मतगणना केंद्र तक लेकर आने से राजद के अभिकर्ता ने प्रवेश द्वार पर विरोध जताया. SDO प्रतिभा रानी की पहल पर मामला शांत हुआ..
Bihar Election के सबसे तेज नतीजे और सबसे सटीक सटीक विश्लेषण के लिए देखते रहिए Zee हिन्दुस्तान..