जम्मू कश्मीर में DDC चुनाव की काउंटिंग जारी, जानिए पल-पल का UPDATE

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Tue, 12 Jan 2021-1:48 pm,

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) जिला विकास परिषद चुनाव (DDC Election) की 280 सीटों के लिए मतगणना जारी है, 4181 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. पारदर्शिता के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग करवा रहा है. इस खास रिपोर्ट में जानिए पल-पल का अपडेट..

नवीनतम अद्यतन

  • जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव के नतीजों में अबतक 280 में से 258 सीटों पर जीत और रुझानों के आंकड़े सामने आए हैं. जो इस प्रकार से हैं..

    गुपकार के खाते में 107 सीटें जाती दिख रही हैं, रुझानों में गुपकार गठबंधन 55 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि अबतक 52 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.
    भाजपा के खाते में 65 सीटें जाती दिख रही हैं, रुझानों में भाजपा 41 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि अबतक भाजपा ने 24 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.
    कांग्रेस के खाते में 22 सीटें जाती दिख रही हैं, रुझानों में कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि अबतक कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.
    अपनी पार्टी के खाते में 10 सीटें जाती दिख रही हैं, रुझानों में JKAP 4 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि अबतक JKAP ने 6 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.
    निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 54 सीटें जाती दिख रही हैं, रुझानों में निर्दलीय उम्मीदवार 31 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि अबतक 23 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.

  • DDC चुनाव की मतगणना में अबतक 280 में से 238 सीटों पर रुझान आ रहे हैं.

    भाजपा ने 56 सीटों पर बढ़त बनाई है
    गुपकार ने 95 सीटों पर बढ़त बनाई है
    कांग्रेस 23 सीटों पर आगे चल रही है
    अपनी पार्टी ने 9 सीटों पर बढ़त बना रखी है
    निर्दलीय उम्मीदवारों ने 55 सीटों पर बढ़त बना रखी है

  • DDC चुनाव के नतीजों में 280 में से 224 सीटों गिनती शुरू हो चुकी है और रुझान आने लगे हैं.

    भाजपा- 52 सीटों पर बढ़त
    गुपकार- 89 सीटों पर बढ़त
    कांग्रेस- 21 सीटों पर बढ़त
    अपनी पार्टी- 8 सीटों पर बढ़त
    निर्दलीय- 54 सीटों पर बढ़त

  • जम्मू कश्मीर में हुए DDC चुनाव के नतीजों में अबतक गुपकार गठबंधन ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि भाजपा ने 4 सीटें जीती और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है.

  • DDC चुनाव की मतगणना में अबतक 280 में से 221 सीटों पर गिनती शुरू हो चुकी है. किस पार्टी के कितने उम्मीदवार आगे चल रहे हैं?

    भाजपा ने अबतक 51 सीटों पर बढ़त बना रखी है
    गुपकार ने अबतक 87 सीटों पर बढ़त बना रखी है
    कांग्रेस ने अबतक 21 सीटों पर बढ़त बना रखी है
    अपनी पार्टी ने अबतक 8 सीटों पर बढ़त बना रखी है
    निर्दलीय उम्मीदवारों ने 54 सीटों पर बढ़त बना रखी है

  • बीजेपी ने कश्मीर के DDC चुनाव में दूसरी सीट पर जीत दर्ज कर ली है. बांदीपोरा जिले के तुलेल से एजाज अहमद खान ने जीत हासिल की है.

  • जम्मू कश्मीर के DDC चुनाव की मतगणना में अबतक 280 में से 220 सीटों पर गिनती शुरू..

  • श्रीनगर के खानमौह इलाके से पहली बार BJP ने DDC सीट जीत ली. BJP उमीदवार एजाज हुसैन ने जीत के बाद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि "लोगों को बहुत सारी गलतफमी थी, वो सब दूर हुई हैं. आज इस इलाके से लोकतंत्र की जीत हुई है. सभी परेशानियों को हल करने की कोशिश करेंगे."

  • Jammu-Kashmir DDC चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने श्रीनगर में पहली जीत दर्ज की. जानिए, अबतक के रुझानों में क्या है?

  • जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव की मतगणना: 280 में से 197 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है..

    बीजेपी- 50 सीटों पर आगे
    गुपकार- 76 सीटों पर बढ़त
    कांग्रेस- 20 सीटों पर आगे
    अपनी पार्टी- 6 सीटों पर बढ़त
    निर्दलीय- 33 सीटों पर बढ़त

  • जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव की मतगणना में भाजपा और गुपकार के बीच कांटे की टक्कर.. 280 सीटों में से अबतक 176 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है, जो कुछ इस प्रकार से है..

    भाजपा- 48
    गुपकार- 62
    कांग्रेस- 19
    अपनी पार्टी- 5
    अन्य- 31

  • DDC चुनाव में अबतक 280 सीटों में से 161 सीटों पर गतगणना शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक 49 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, 53 सीटों पर गुपकार ने बढ़त बना रखी है. कांग्रेस-17, JKAP-4 और अन्य ने 28 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

  • जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) ने हारवां: श्रीनगर सीट पर जीत हासिल की.

  • DDC चुनाव के नतीजे

    Leads/Win 133/280

    PAGD (गुपकार गठबंधन)- अबतक कुल 43 सीटों पर बढ़त हासिल की. 41 पर आगे चल रही है, जबकि 2 सीटों पर जीत दर्ज किया.
    BJP (भारतीय जनता पार्टी)- कुल 43 सीटों पर आगे चल रही है.
    INC (इंडियन नेशनल कांग्रेस)- कुल 15 सीटों पर आगे चल रही है.
    JKAP (जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी)- कुल 5 सीटों पर बढ़त हासिल की. 4 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 1 सीट पर जीत दर्ज किया.
    OTHER (अन्य)-  कुल 27 सीटों पर बढ़त हासिल की. 24 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 3 सीटों पर जीत दर्ज किया.

  • नेशनल कॉन्फ्रेंस के युवा नेता ने बड़ी जीत का दावा किया. सलमान सागर ने कहा कि "गुपकार गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी. गुपकार गठबंधन 185 सीटों पर जीतेगा."

  • महबूबा मुफ्ती ने PDP नेताओं को नज़रबंद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "बीजेपी नतीजों में हेरफेर करना चाहती है. PDP नेता नईम अख्तर को हिरासत में लिया गया. जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है."

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link