Delhi MCD Election 2022 Live in Hindi: वोटिंग हुई पूरी, सात दिसंबर को 1349 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

MCD Election 2022 LIVE: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. घने कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों के बाहर पहुंचे हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई नेताओं ने दिल्ली के लोगों से बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील की है.

Delhi MCD Election 2022 Live Latest News: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग 8 बजे शुरू होगी. दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के बीच है. 250 वार्ड के लिए कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. 3360 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.

नवीनतम अद्यतन

  • दिल्ली नगर नगम की 250 सीटों के लिए शाम साढ़े पांच बजे तक वोटिंग हुई. वोटर्स ने 13,638 पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया. अब 1349 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

  • 4 बजे तक करीब 45 फीसदी मतदान हुआ

  • 2 बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान
    दिल्ली में मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है. दो बजे तक कुल 29.87 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

  • वोटर लिस्ट से नाम कटने को मनीष सिसोदिया ने बताया साजिश
    Delhi MCD Election 2022 : दिल्ली में एमसीडी वोटिंग के बीच पता चला कि वोटर लिस्ट में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम ही नहीं था. वहीं मनोज तिवारी ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नाराज लोगों से मुलाकात की और कहा कि इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग से करने जा रहे हैं.

  • दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022: दोपहर 12 बजे तक 18% मतदान
    MCD Election 2022 LIVE: राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली में निकाय चुनाव के लिए दोपहर 12 बजे तक 18% मतदान दर्ज किया गया.

  • MCD Election 2022 LIVE: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 के एक पोलिंग बूथ पर #DelhiMCDElection2022 के लिए वोट डाला. एम लेखी ने कहा कि खुद को ईमानदार कहने वालों को लोगों से करारा जवाब मिलेगा. जेल में आप के मंत्री जो कर रहे हैं, वह दुनिया के सामने आया है. 

     

  • मनोज तिवारी ने लगाया धांधली का आरोप
    MCD Election 2022 LIVE: भाजपा नेता मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव के लिए हो रही वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने भाजपा समर्थक 450 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की बात कही है. साथ ही मांग की है कि जहां भी ऐसी गड़बड़ी हुई है. वहां फिर से मतदान कराया जाए.

  • Delhi MCD Election 2022 : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि चुनाव दिल्ली के लिए खतरे की घंटी है.

  • MCD Election 2022 LIVE: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022: सुबह 10:30 बजे तक 9% मतदान दर्ज किया गया
    राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली में सुबह 10:30 बजे तक 9% मतदान दर्ज किया गया है. 

  • MCD Election 2022 LIVE: ऐसी पार्टी को वोट दें जो ईमानदार हो, लोगों के लिए काम करती हो, बाधा पैदा करने वालों को वोट न दें: एमसीडी चुनाव में वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • MCD Election 2022 LIVE: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूरे परिवार के साथ मतदान किया.  सिविल लाइंस इलाके के अंडर हिल रोड स्थित परिवहन विभाग स्थित मतदान केंद्र पर उन्होंने अपना वोट डाला. उनके साथ उनके पिता, पत्नी सुनीता और दोनों बच्चे भी वोट डालने पहुंचे. 

  • कांग्रेस नेता अलका लांबा ने किया मतदान
    MCD Election 2022 LIVE : कांग्रेस नेता अलका लांबा ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. अलका लांबा ने रघुबीर नगर के मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया है. 

  • MCD Election 2022 LIVE: दिल्ली नगर निकाय के लिए मतदान जारी है
    दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए लगभग 1.5 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जो राष्ट्रीय राजधानी के 13,638 मतदान केंद्रों पर हो रहे हैं. 250 वार्डों के लिए उच्च-स्तरीय एमसीडी चुनाव आयोजित किए जाते हैं और वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी. 

  • रविवार को बंद रहेंगे थोक, खुदरा बाजार 
    MCD Election 2022 LIVE : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के मद्देनजर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में सभी थोक एवं खुदरा बाजार बंद रहेंगे। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने कहा कि लाजपत नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, करोल बाग, लक्ष्मी नगर समेत अन्य लोकप्रिय बाजार बंद रहेंगे. 

  • MCD Election 2022 LIVE: चादनी चौक विधान सभा में अभी सिर्फ 4 % वोटिंग हुई है. रोहिणी पोलिंग नंबर 39 पर भी 5%  वोटिंग हुई है. सागरपुर वार्ड 118 में अभी तक 5% वोटिंग  हुई है

  • कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की जनता सब समझ रही है. जेल में बंद मंत्रियों की, कूड़े की, भ्रष्टाचार की..  यही सब सोच कर एमसीडी चुनाव में वोट डाल रहे हैं. 

  • एमसीडी चुनाव 2022: दिल्ली में ड्राई डे
    Delhi mcd chunav 2022 : नगर आबकारी विभाग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए शुरू होने वाले राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिनों के लिए शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. तीन दिवसीय प्रतिबंध शुक्रवार (2 दिसंबर) शाम से लागू होगा और मतदान पूरा होने तक जारी रहेगा. सात दिसंबर को जब मतगणना होगी तो शराब की बिक्री पर फिर से रोक रहेगी.

  • MCD Election 2022 LIVE 

    बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने वोट डालने के बाद दावा किया कि एमसीडी चुनाव में उनकी पार्टी को 250 में से 210 सीटें मिलेंगी.

  • MCD Election 2022 LIVE: भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियाला गांव में दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए अपना वोट डाला, जहां उन्होंने दावा किया कि भगवा पार्टी को 250 में से लगभग 210 सीटें मिलेंगी.

  • भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि एक-एक वोट कीमती है. आप ये मत सोचिए कि मैं वोट वहीं डालूंगा तो क्या हो जाएगा? मेरा मानना है कि जब 80 फीसदी मतदान होगा तभी एमसीडी में एक अच्छी सरकार बन सकती है.

  • भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आप पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा, जो लोग राजनीतिक मूल्यों के नाम पर सत्ता में आए, वे लोग आज भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े पहाड़ों पर बैठे हैं. दिल्ली की जनता ने एमसीडी में भाजपा का 15 साल के कार्यकाल देखा है. 

  • दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का वोटिंग लिस्ट से नाम हुआ गायब. उनकी पत्नी का मतदाता सूची में नाम है. चौधरी अनिल कुमार वोट नहीं डाल सके. 

  • केजरीवाल सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. इमरान हुसैन ने बल्लीमरान के पोलिंग बूथ पर वोट डाला. 

  • भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा यमुना विहार के मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला. 

  • वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन कहते हैं, ''लोगों को उम्मीदवारों को देखना चाहिए और उसी हिसाब से वोट देना चाहिए. कांग्रेस के उम्मीदवार अच्छे हैं और लोगों को उस उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो चुनाव के बाद उनके लिए उपलब्ध होगा.''

  • केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि आपके वोट से ही दिल्ली को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति मिलेगी. गहलोत ने दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने के लिए, तरक्की और समृद्धि के लिए वोटिंग की अपील की.

  • दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस नेता अजय माकन ने डाला वोट. लोगों से भी की मतदान की अपील. 

  • बदरुद्दीन ने मांगी माफी

    ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के सरबराह और असम से लोकसभा सदस्य बदरुद्दीन अजमल ने कथित तौर पर हिंदू कम्युनिटि को निशाना बनाने वाले अपने बयान के लिए शनिवार को माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वह इससे पैदा होने वाले तनाजे से शर्मिंदा हैं.

  • एमसीडी चुनाव में वोटिंग के दौरान 40 हजार राज्य पुलिस, 20 हजार होमगार्ड, और अर्धसैनिक और राज्य सशस्त्र पुलिस के 8 हजार से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. कुल लगभग 70 हजार बल. 60 ड्रोन कैमरे संवेदनशील इलाकों पर नजर रखेंगे. 

  • दिल्ली नगर निगम की कुल 250 सीट में से कांग्रेस 247 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, क्योंकि 3 उम्मीदवारों के नामांकन तकनीकी कारणों से खारिज हो गए हैं. 

  • डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली के डेढ़ करोड़ वोटर नगर निगम चुनाव में सफाई के मुद्दे पर वोट दें. 

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, साफ़-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है, नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है. सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने ज़रूर जाएँ.

  • दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों के बाहर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ठंड के बावजूद काफी संख्या में लोग सुबह ही वोट डालने पहुंच चुके हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link