Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: एमसीडी में `आप`को बहुमत, बीजेपी को झटका! जानें किसे कितनी सीटों पर मिली जीत

Delhi MCD Chunav Result 2022 Live Updates: दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी 250 वॉर्ड्स पर मतगणना जारी है. नतीजों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है. रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए ज़ी हिंदुस्तान की इस रिपोर्ट से जुड़े रहिए.

Delhi MCD Chunav Result 2022 Live Updates: MCD इलेक्शन के नतीजे आने वाले हैं. दिल्ली में 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को मतदान कराया गया था. दिल्लीवालों ने दिल्ली नगर निगम में भी अरविंद केजरीवाल की आप पर भरोसा जताया है.

नवीनतम अद्यतन

  • Final MCD Result

    आम आदमी पार्टी (AAP)- 134 सीट
    भारतीय जनता पार्टी (BJP)- 104 सीट
    कांग्रेस (Congress)- 9 सीट
    निर्दलीय (Independent)- 3 सीट

  • MCD Chunav Result: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने डबल धमाका किया है. MCD चुनाव में केजरीवाल को जबरदस्त जीत हासिल हुई है. 42 प्रतिशत वोट शेयर के साथ अबतक 131 सीटों पर जीत दर्ज की.

  • बीजेपी ने शाम 5.30 बजे प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी विधायक व नेता शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व संगठन महामंत्री सिद्धार्थन मौजूद होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एमसीडी चुनाव में मिली हार पर मंथन होगा.

  • MCD Chunav Result: दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली ने आज संदेश दिया है कि कांग्रेस हो या बीजेपी हो.. काम जो नहीं करेगा, भ्रष्टाचार का एक ही काल है- केजरीवाल केजरीवाल.. आज का परिणाम बीजेपी ने सर्वे कराया था पहले, तो बीजेपी हार रही थी. जब चुनाव आयोग ने पीसी बुलाई और उससे पहले अमित शाह का फोन आया और चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव एकीकरण के कारण टाल दिया जा रहा है. सत्येंद्र जैन को जेल में डाला, सिसौदिया के यहां रेड डाली फिर आपको लगा कि केजरीवाल गुजरात में बिजी हैं यहां चुनाव करा लो. बीजेपी को यहां आईना दिखा दिया. जब भी कूड़ा का नाम लेते ही बीजेपी वालों को करंट लगता था. ये लोग जेल का वीडियो लेकर आ जाते थे. लेन्टर में आपके नेताओं ने वसूली की है, उसमें आपने घोटाला किया है. बीजेपी कहते हैं कि मेयर हम बनाएं. मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि तुम्हारे षड्यंत्रों का मुकाबला पहले भी किया और आगे भी करेगें.

  • Dwarka-B MCD Election Result: द्वारका-बी से बीजेपी की कमलजीत सहरावत ने जीत हासिल की है.

  • AAP सांसद संजय सिंह ने कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली में बीजेपी के राज को ध्वस्त करने का काम किया है. बीजेपी दुनिया की सबसे बेशर्म पार्टी है जो हारने के बाद भी कह रही है कि मेयर हमारा होगा. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी से कहना चाहूंगा कि 400 सांसद, 17 मंत्री और 8 सीएम लगाये, नड्डा जी को लगाया. लेकिन दिल्ली के लोगों ने उनको नकार दिया. पिछली बार की तुलना में बीजेपी 80 सीटें हारी है और हम 80 सीटें ज्यादा जीते हैं.

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी ऑफिस पहुंचे. कुछ देर में संबोधित करेंगे. सभी जीते हुए पार्षद, विधायक और कार्यकर्ता मौजूद हैं.

  • MCD Election Result Update: आम आदमी पार्टी AAP- 131 सीटें, भारतीय जनता पार्टी (BJP)- 99 सीटें और कांग्रेस (Congress)- 7 सीटें जीती.

  • Anand Vihar MCD Chunav Result: आनंद विहार से कांग्रेस के राजीव चौधरी को हार मिली है.

  • Chandni Chowk MCD Chunav Result: चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के पुनरदीप सिंह ने जीत हासिल की है.

  • Gharoli MCD Chunav Result: घरोली से आम आदमी पार्टी की प्रियंका गौतम ने जीत हासिल की है.

  • Gita Colony MCD Chunav Result: गीता कॉलोनी से बीजेपी की नीमा भगत ने जीत हासिल की है.

  • Mayur Vihar-2 MCD Chunav Result: मयूर विहार-2 से बीजेपी के बिपिन बिहारी को हार मिली है.

  • Mukherjee Nagar MCD Chunav Result: मुखर्जी नगर से बीजेपी के सरदार राजा इकबाल सिंह ने जीत हासिल की.

  • Vinod Nagar MCD Chunav Result: विनोद नगर से भाजपा के रवि नेगी ने जीत हासिल की.

  • Delhi MCD Election Results 2022: ट्रांसजेंडर समुदाय से आप उम्मीदवार बोबी ने कहा, 'मैं अपनी जीत उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे लिए इतनी मेहनत की. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. अब मुझे सिर्फ अपने क्षेत्र में विकास के लिए काम करना है.'

  • Delhi MCD Election Result: मतगणना जारी, आप ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, 126 सीटों पर जीत, बीजेपी ने 97 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने 7 जीते, 3 पर आगे और 3 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते. 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है.

  • Anand Vihar MCD Chunav Result: आनंद विहार वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मोनिका पंत ने 2664 वोटों से जीत हासिल है.

  • Shashtri Park MCD Chunav Result: शास्त्री पार्क से कांग्रेस के हाजी समीर अहमद जीते.

  • Rajnagar Ward Number 134 MCD Election Result: राजनगर वार्ड नंबर 134 से AAP प्रत्याशी पूनम भारद्वाज को जीत मिली.

  • MCD Election Result Update: आम आदमी पार्टी AAP- 119 सीटें, भारतीय जनता पार्टी (BJP)- 96 सीटें और कांग्रेस (Congress)- 7 सीटें जीती.

  • Central Delhi MCD Chunav Result: MCD में सेंट्रल दिल्ली से Chairman रहे और भाजपा के लिए श्रीनिवास पुरी से जीत दर्ज कराने वाले राजपाल सिंह कालका जी मंदिर पहुंचे.

  • Green Park MCD Chunav Result: ग्रीन पार्क से 'आप' पार्टी की सरिता फोगाट ने जीत हासिल की.

  • MCD Chunav Result: राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक अबतक के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 114 सीटों पर जीत हासिल की, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 96 सीटों पर जीत हासिल की और कांग्रेस (INC) ने 7 सीटें जीत ली है.

  • आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि बीजेपी को दिल्ली की जनता से करारा जवाब मिला. जनता ने उसी को वोट दिया है जो विकास के लिए काम करता है. आज दिल्ली ने उस 'कीचर' का सफाया कर दिया है, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकने की कोशिश की थी. हम दिल्ली को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर में बदल देंगे.

  • Rajnagar Ward 134 MCD Election Result: राजनगर वार्ड 134 में बीजेपी उम्मीदवार अरुणा रावत ने री-काउंटिंग के लिए DM से अपील की है. तीन बूथ पर पूनम भारद्वाज AAP प्रत्याशी की जीत पर विरोध किया था, फिर से तीन बूथ पर री-काउंटिंग हो रही है.

  • MCD Election Result: AAP ने 106 सीटें जीतीं और 26 पर आगे चल रही है, बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की और 20 सीटों पर आगे चल रही है, क्योंकि मतगणना जारी है. कांग्रेस ने 5 पर जीत हासिल की, 5 पर आगे चल रही और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 1 जीत दर्ज की और 3 पर आगे चल रहे हैं. 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है.

  • Maujpur Ward Number 228 MCD Chunav Result: मौजपुर वार्ड नंबर 228 से अनिल कुमार शर्मा भाजपा से जीत है.

  • MCD Election Result: राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक AAP ने 100 से ऊपर वार्ड पर जीत दर्ज की.

  • सत्येंद्र जैन के क्षेत्र से सभी सीटें बीजेपी ने जीती. वार्ड नंबर- 58, 59, 60 में जीत मिली.

  • Vikaspuri MCD Chunav Result: विकासपुरी विधानसभा के सभी 6 वार्ड पर आप पार्टी ने जीत दर्ज की है.

  • West Delhi MCD Election Result: वेस्ट दिल्ली के 5 विधानसभा क्षेत्र के 15 वार्ड में से 5 वार्ड में बीजेपी और 10 में आप ने जीत दर्ज की.

  • Ward Number 108 MCD Election Result: वार्ड नंबर 108 साल से राखी यादव ने जीत दर्ज की.

  • MCD Election Result: भगवंत मान ने कहा कि शानदार नतीजे आये हैं. लगभग 90 सीटों का फायदा हो रहा है. रुझान नतीजों में बदल रहे हैं. कांग्रेस की सत्ता को दिल्ली में उखाड़ दिया. अब BJP के 15 सालों खत्म कर रहे हैं. 7-7 सीएम, कई सारे एमपी प्रचार कर रहे थे. अब दिल्ली में झाड़ू चलेगा. बीजेपी जोड़-तोड़ करना जानती है. कल गुजरात मे भी ऐसे ही नतीजे होंगे.

  • अबतक के नतीजों में आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत मिली, वहीं भाजपा को 72 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

  • Kuraish Nagar MCD Election Result: कुरैश नगर वार्ड नंबर 81 से आप की शमीम बानो 6064 वोट से आगे चल रही हैं.

  • Badli MCD Chunav Result: बादली विधानसभा के वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी गायत्री यादव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि ये भाजपा की जीत है.

  • Shri Ram Colony MCD Chunav Result: श्री राम कॉलोनी से आप के मोहम्मद आमिल मालिक आगे चल रहे हैं.

  • आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल..

  • तुगलकाबाद विधानसभा की तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. इस इलाके में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी हैं.

  • MCD Chunav Result: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे. अरविंद केजरीवाल की दिल्ली आवास में बैठक शुरू हुई.

  • Shashtri Nagar MCD Chunav Result: दिल्ली के शास्त्री नगर वार्ड 70 से बीजेपी उम्मीदवार मनोज जिंदल ने जीत दर्ज की.

  • Sultanpur Majra MCD Chunav Result: सुलतानपुर माजरा सीट के तीनों वार्ड से आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. वार्ड नंबर 42 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 43 से बॉबी किन्नर और वार्ड नंबर 44 से दौलत पवार ने जीत हासिल की.

  • अबतक एमसीडी चुनाव में 140 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं, जिसमें 78 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. 57 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है. वहीं कांग्रेस ने 4 और अन्य ने 1 सीट हासिल की है.

  • MCD Chunav Result: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रुझानों को लेकर बैठक शुरू बैठक हो गई है. बैठक की अध्यक्षता संगठन महामंत्री बी एल संतोष जी कर रहे हैं. बीजेपी की इस बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी पांडा, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सूद, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, मीडिया प्रभारी हरीश खुराना, समेत कई नेता बैठक में शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को भी बुलाया गया है.

  • Sitaram Bazar MCD Chunav Result: सीताराम बाजार से आम आदमी पार्टी की राफिया माहिर को जीत मिली.

  • Dabri MCD Election Result: डाबड़ी वार्ड नंबर 117 से आम आदमी पार्टी के तिलोत्मा चौधरी को जीत मिली.

  • Chandi Mahal MCD Election Result: चांदी महल से आप के आले मोहम्मद इकबाल आगे.

  • MCD Chunav Result: AAP मुख्यालय में जश्न शुरू हुआ.

  • MCD Election Result: अबतक के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने 119 में से 64 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.

  • Rithala MCD Election Result: रिठाला विधानसभा के 5 वार्ड में से 4 पर आप पार्टी और 1 पर बीजेपी की जीत हुई. वार्ड नंबर 21, 22, 23 और 24 पर आम आदमी पार्टी का कब्जा और वार्ड नंबर 25 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की.

  • IP Extension MCD Chunav Result: वार्ड-205 आई पी एक्सटेंशन से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रचना शेट्टी की जीत हुई. उन्होंने भाजपा की अमृता पचौरी को हराया.

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 :  79 सीटों के आए नतीजे. 39 सीटों पर जीती आम आदमी पार्टी. 35 पर जीती बीजेपी. 4 पर कांग्रेस को जीत.

  • Mahipalpur MCD Chunav Result 2022 :  बीजेपी के कब्जे में आई महिपालपुर की सीट. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 :  विजय विहार से जीतीं आप की पुष्पा. सिविल लाइंस से जीते आप के विकास. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 :  बलजीत नगर से आम आदमी पार्टी जीती. वसंतकुंज की सीट बीजेपी के खाते में, गौतमपुरी से बीजेपी की सत्या शर्मा जीतीं.जाकिर नगर से कांग्रेस की नाजिया दानिश जीतीं. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 :  55 सीटों के नतीजे जारी. बीजेपी को 26 तो आम आदमी पार्टी को 25 पर मिली जीत. 2 पर कांग्रेस और 1 सीट अन्य के खाते में. दक्षिणपुरी और चांदनी चौक में जीती आप. 

  • Molarband MCD Chunav Result 2022 : मोलारबंद से आम आदमी पार्टी के हंमचंद गोयल जीते. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: जारी हुए 40 सीटों के नतीजे. 20 पर बीजेपी को और 17 पर आम आदमी पार्टी को मिली जीत. 2 सीटें कांग्रेस के खाते में. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: जनकपुर साउथ से आप की डिंपल आहूजा जीतीं. देवली से जीतीं बीजेपी की अनीता. अनारकली से बीजेपी की मीनाक्षी शर्मा जीती. बिजवासन से जीते बीजेपी के जयवीर राणा. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: 31 सीटों के नतीजे जारी. 14 सीटों पर बीजेपी-और 14 पर ही आम आदमी पार्टी को जीत. जारी है बराबरी की टक्कर. 3 वार्ड में कांग्रेस को जीत. अबुल फजल इन्कलेव में जीती कांग्रेस. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: बुद्ध विहार में जीती आम आदमी पार्टी. 10 सीटें आप के कब्जे में. आम आदमी पार्टी के खाते में 42 फीसदी वेट. जबकि बीजेपी को मिले 39 फीसदी वोट.

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: गीता कॉलोनी सीट पर बजेपी का कब्जा. जनकपुरी वेस्ट की सीट भी भाजपा के खाते में. संगम विहार B में जीती आप. द्वारका सी से आम आदमी पार्टी की सुनीती जीतीं. संगम विहार सी में भी आप का कब्जा. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: सिद्धार्थनगर में जीती बीजेपी. कांग्रेस किंग मेकर के रोल में आती दिख रही. 11 सीटों पर चल रही आगे. संगम पार्क की सीट पर बीजेपी जीती. अबतक 21 नतीजे घोषित. 11 पर बीजेपी और 9 पर आम आदमी पार्टी जीती. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: लाजपत नगर से बीजीपी ने हालिस की जीत. संगम विहार और तुगलगाबाद एक्सटेंशन से आम आदमी पार्टी को जीत. कापसहेड़ा से जीती आम आदमी पार्टी. मदनपुर खादर सीट आप के कब्जे में. पांडव नगर में जीती बीजेपी. कोटला मुबारकपुर में भी जीती बीजेपी. जामा मस्जिद में जीती आप. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: 14 सीटों के नतीजे हुए जारी. बीजेपी को 7 और आम आदमी पार्टी को 5 सीटें मिलीं. चौहान बांगर सीट से जीती कांग्रेस. सिविल लाइन्स से आम आदमी पार्टी को जीत. 

  • जारी हुआ एक और नतीजा. रोहिणी-D से बीजेपी जीती. लक्ष्मी नगर से बीजेपी ने दर्ज की जीत 5 सीटों पर जीती भाजपा. 4 आम आदमी पार्टी के खाते में. 12 में से 6 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की सफलता, 1 सीट निर्दलीय और 1 पर कांग्रेस को कामयाबी. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: एमसीडी चुनावी नतीजों के बीच PM Modi का संसद से संबोधन. शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर दिया देश के नाम संदेश. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: एक और नतीजा हुआ जारी. 2 सीटों पर आम आदमी पार्टी जीती. 4 पर बीजेपी को मिली जीत. शकरपुर से बीजेपी के राम कुमार शर्मा जीते. संतनगर से आप की जीत. कादीपुर से आप को मिली जीत. एक सीट पर जीतीं निर्दलीय प्रत्याशी. पार्टी कार्यालय के लिए निकले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: तीसरा और चौथा नतीजा जारी. मुकंदपुर से बीजेपी के गुलाब सिंह राठौर जीते. 4 नतीजों में से 3 में बीजेपी को जीत. आम आदमी पार्टी फिलहाल एक पर कायम. पांचवे नतीजे में सीलमपुर से निर्दलीय हज्जन शकीला ने हासिल की जीत. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: दूसरा नतीजा जारी. दरियागंज से आप की प्रत्याशी सारिका चौधरी जीतीं. 1-1 की बराबरी पर आप और बीजेपी. सामने आए सभी 250 सीटों के शुरुआती रुझान. 128 पर आम आदमी पार्टी कर रही है लीड. रुझानों में बहुमत मिलता दिख रहा. बीजेपी चल रही 109 सीटों पर आगे. कांग्रेस को 8 और अन्य को 5 सीटों पर लीड. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: पहला नतीजा हुआ जारी. मोहन गार्डन सीट से जीती बजेपी. श्याम कुमार मिश्रा ने हासिल की जीत. खुला बीजेपी का खाता.  

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: बिजवासन सीट से बीजेपी आगे. करावल नगर सीट से बीजेपी आगेय. रोहिणी एरिया की सभी सीटों पर आप आगे. AAP 124 सीटों पर आगे. बीजेपी 117 सीटों पर आगे. कांग्रेस को 5 और अन्य को 4 पर लीड. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: एमसीडी चुनाव में 10:00 बजे तक की मुख्य बातें

    - आजादपुर से आप, संतनगर से  बीजेपी आगे

    - बुराड़ी से आप, मलकागंज से बीजेपी आगे

    -आदर्शनगर से आप, मंडावली से बीजेपी आगे

    - विश्वासनगर, गीता कालोनी में बीजेपी आगे

    - शकरपुर, ललिता विहार से बीजेपी आगे

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: 

    एमसीडी चुनाव में 9:58 तक पांडवनगर में आप, कृष्णानगर में बीजेपी आगे

  • Delhi MCD Chunav Result 2022: 

    एमसीडी चुनाव में 9:55 तक तिमारपुर से बीजेपी पिछड़ी, AAP का उम्मीदवार हुआ आगे

     

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: एमसीडी चुनाव में 9:55 तक के रुझानों की बात करें तो दक्षिण दिल्ली में 21 सीटों पर AAP आगे बनी हुई है.

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: मुनिरका, नागलोई और पालम से बीजेपी आगे. आलीपुर से बीजेपी आगे. 119-119 सीटों पर आप और बीजेपी के बीच बराबरी का मुकाबला जारी.  

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live

    पहली बार लगभग बराबर पर पहुंची आप और बीजेपी. दोनों के बीच केवल 1 सीट का है फासला. बीजेपी चल रही आगे.

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 

    आनंद विहार और मालवीय नगर से बीजेपी आगे. पटेल नगर ईस्ट से आप आगे. रोहणी A, B और C से आम आदमी पार्टी को लीड.

  • Delhi MCD Chunav Result 2022

    शुरुआती रुझानों में बीजेपी 118 सीटों पर चल रही आगे. बहुमत की तरफ बढ़ रहा आंकड़ा. आप दे रही है बीजेपी को कड़ी टक्कर. फिलहाल 113 सीटों पर आगे चल रही है आम आदमी पार्टी.

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी 30 और आप 23 सीटों पर आगे. बाहरी दिल्ली में आप 71 और बीजेपी 44 सीट पर आगे. पूर्वी दिल्ली में आप 36 और बीजेपी 40 सीट पर आगे. 

     

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: मुखर्जी नगर से बीजेपी चल रही पीछे. कालका जी से आप की शिवानी चौहान आगे. पटेल नगर ईस्ट से आम आदमी पार्टी आगे. बेगमपुर से आप आगे. सिविल लाइन्स में बीजेपी चल रही आगे. आप 124 और बीजेपी 120 सीटों पर आगे. दोनों की बीच दिलचस्प मुकाबला. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: मुखर्जी नगर से बीजेपी चल रही पीछे. कालका जी से आप की शिवानी चौहान आगे. पटेल नगर ईस्ट से आम आदमी पार्टी आगे. बेगमपुर से आप आगे. सिविल लाइन्स में बीजेपी चल रही आगे. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: सुबह के ताजा रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब. 125 सीटों पर बनाए हुए है बढ़त. बीजेपी दे रही कांटे की टक्कर. 118 सीटों पर आगे. कांगेरस 6 और अन्य 1 सीट पर बनाए हुए है लीड. 

     

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: ताजा रुझानों में बहुमत की तरफ आगे बढ़ रही आम आदमी पार्टी. 122 सीटों पर आगे चल रही AAP. फिलहाल बीजेपी 108 सीटों पर बनाए हुए है लीड. 5 सीटों पर आगे चल रही कांग्रेस. 

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: शुरुआती रुझानों में बीजेपी 118 सीटों पर चल रही आगे. बहुमत की तरफ बढ़ रहा आंकड़ा. आप दे रही है बीजेपी को कड़ी टक्कर. फिलहाल 113 सीटों पर आगे चल रही है आम आदमी पार्टी.

  • Delhi MCD Chunav Result 2022 Live: दिल्ली के 250 वार्डों पर मतगणना जारी. शुरुआती रुझानों में AAP 4 और बजेपी 3 सीटों पर आगे. 

  • दिल्ली नगर निगम चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link