LIVE Delhi MCD Election 2022 Dates: MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान; 4 दिसंबर को वोटिंग

Delhi MCD Election 2022 Dates Live Updates: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा हो गई है. दिल्ली नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर को, 7 दिसंबर को आएंगे. दिल्ली एमसीडी चुनावों से जुड़ी सभी अपडेट के लिए ज़ी हिन्दुस्तान की इस खास रिपोर्ट पर बने रहें.

Delhi MCD Election Date 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. गृह मंत्रालय से एक अधिसूचना जारी होने के बाद दिल्ली में एमसीडी वार्डों की कुल संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई. कुल 250 वार्डों में से 42 आरक्षित हैं. आपको बताते हैं कि आखिर कब एमसीडी चुनाव के लिए कब वोटिंग होगी.

नवीनतम अद्यतन

  • MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान; 4 दिसंबर को वोटिंग  

    नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की तारीखों का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया है. 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को वोटों की काउंटिंग होगी. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. एमसीडी में 272 वार्ड थे जो अब घटाकर 250 कर दिए गए हैं. इसमें 104 वार्ड औरतों के लिए रिजर्व किया गया जबकि 42 सीट एसएसी के लिए रिजर्व किया गया है. 

  • उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू हो जाएगी और 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे.

  • देव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा, जबकि परिणम सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.'

  • राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने कहा कि चुनाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

  • दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने शुक्रवार को तारीखों की घोषणा की.

  • दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी.

  • Delhi MCD Election 2022 Live: इस बार के चुनाव में तीन-तरफा मुकाबले की उम्मीद है, जो तीन पार्टियों के आस-पास है- भाजपा, आप और कांग्रेस

  • LIVE दिल्ली एमसीडी चुनाव: दिल्ली भाजपा ने कम से कम 60-70 प्रतिशत वार्डों पर अपने निवर्तमान पार्षदों को नहीं दोहराने का संकेत दिया है, जबकि कांग्रेस का टिकट पाने की चाहत रखने वालों में 1,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.

  • LIVE Delhi MCD Elections 2022: कब हुआ एमसीडी का विभाजन?
    1958 में स्थापित, दिल्ली नगर निगम (MCD) को तीन नगर पालिकाओं- उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC), दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) में 2012 में कांग्रेस की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय में विभाजित किया गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link