Live Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगा विधानसभा चुनाव, 8 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

Gujarat, Himachal Pradesh Assembly Election 2022 Live Updates: हिमाचल प्रदेश में चुनाव कब होंगे, तारीख का ऐलान हो चुका है. दिल्ली में चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है. 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव से जुड़ी हर जानकारी सबसे पहले हासिल करने के लिए इस रिपोर्ट को पढ़ते रहे..

नवीनतम अद्यतन

  • साल 2017 में भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा 13 अक्टूबर को की गई थी. 

  • Himachal Pradesh Chunav: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम सभी चुनावी प्रदेशों में किसी भी तरह के प्रलोभन को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखेंगे.

  • Himachal Pradesh Assembly Election: निर्वाचन आयोग ने बताया कि कई राज्यों में चुनावों की घोषणा से कुछ के परिणामों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है वहीं आचार संहिता की अवधि भी लंबी हो जाती है.

  • Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा ना करने पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि परंपरा, मतदान की तारीखों में अंतर और मौसम सहित विभिन्न कारकों पर विचार के बाद फैसला लिया गया.

  • Himachal Pradesh Chunav: राजीव कुमार ने कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन के वितरण के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस है. जीएसटी ई-वे और माल पर विचार करेगा जो मतदान वाले राज्य और पड़ोसी राज्यों में जा रहे हैं. हवाईअड्डों पर कड़ी नजर रहेगी ताकि कोई भी अनिर्धारित उड़ान अनियंत्रित न हो.

  • Himachal Pradesh Assembly Election 2022 date: साल 2021 में हुए उपचुनाव में BJP तीनों सीटें हारी थी. चुनावी बिगुल बज चुका है और भाजपा की तरफ से पीएम मोदी मोदी और कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोर्चा संभाल लिया है.

  • Himachal Pradesh Assembly Election: हिमाचल प्रदेश 68 विधानसभा सीटें हैं. खास बात ये है कि 1985 के बाद सरकार रिपीट नहीं हुई है.

  • मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कुछ मतदान केंद्र ऐसे होंगे जो सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित होंगे, यहां 100 प्रतिशत महिला कर्मचारी तैनात होंगी.

  • हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में लोग बड़ी संख्या में मतदान करें ताकि मतदाता रूपी ‘इंद्रधनुष’ हर बूथ पर दिखाई दे.

  • मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है.

  • हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

  • शुरू हो गई चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस
    गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. माना जा रहा है कि आज चुनावी तारीख की घोषणा हो सकती है. आयोग इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है.

  • गुजरात, हिमाचल चुनाव शशि थरूर ने क्या कहा?
    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आगे लोकसभा चुनाव 2024 पर कहा कि केवल कांग्रेस ही बीजेपी को टक्कर दे सकती है. उन्होंने आज कहा, 'कांग्रेस को गुजरात और हिमाचल में चुनाव लड़ने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए.'

  • प्रियंका गांधी ने सोलन मंदिर में की पूजा-अर्चना
    हिमाचल प्रदेश चुनाव: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोलन में मां शूलिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह आज 'परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली' को संबोधित करेंगी और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी.

  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे
    Himachal Pradesh Assembly Election 2022:
    हिमाचल प्रदेश में राज्य में 48 विधानसभा सीटें सामान्य वर्ग के लिए थीं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21 और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी.

  • हिमाचल प्रदेश में पिछले चुनाव का गुणा-गणित
    Himachal Pradesh Assembly Election:
    हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में सभी सीटों पर चुनाव हुए थे. पिछले चुनाव में राज्य की 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थीं, जबकि तीन सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं.

  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे
    Gujarat Election 2022 Date:
    पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीटें मिली थीं, वहीं कांग्रेस के खाते में 77 सीटें आई थीं. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) को 2 सीट मिली थी, जबकि 1 सीट एनसीपी को मिली थी. 3 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी.

  • गुजरात में पिछले चुनाव का गुणा-गणित
    Assembly elections 2022:
    गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं, इनमें 40 सीटें आरक्षित हैं. जिनमें 27 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) और 13 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए रिजर्व हैं.

  • गुजरात की 182 सीटों के लिए जहां दो चरणों में मतदान हुआ, वहीं हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 68 सीटों पर मतदान हुआ था.

  • इसी तरह, हिमाचल प्रदेश में नवंबर 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद, भाजपा ने जय राम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने के साथ सरकार बनाई थी.

  • पिछला गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर 2017 में हुआ था. चुनाव के बाद, भाजपा विजयी हुई और राज्य में सरकार बनाई थी, जिसमें विजय रूपानी ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था.

  • चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोग की टीमों ने हाल ही में दोनों राज्यों का दौरा किया था.

  • चुनाव आयोग शुक्रवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

  • 2017 में गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव कराए गए थे और दोनों ही राज्यों में 18 दिसंबर को वोटों की गिनती हुई थी.

  • वर्ष 2017 में हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

  • गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है. भाजपा इन दोनों राज्यों की सत्ता को गंवाना नहीं चाहेगी.

  • माना जा रहा है कि चुनाव आयोग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link