Gujarat Chunav 2022 Live: गुजरात में फिर चलेगा मोदी मैजिक? दूसरे चरण में करीब 59% हुआ मतदान
Gujarat Chunav 2022 Phase 2 LIVE Voting: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 सीट पर मतदान हुआ.
Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Live News: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक वोटिंग हुआ. अहमदाबाद, वडोदरा एवं गांधीनगर सहित 14 जिलों के इन 93 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं.
नवीनतम अद्यतन
Gujarat Assembly Election Exit Poll: सौराष्ट्र-कच्छ में किसे कितनी सीटें?
- बीजेपी को 35 सीट
- कांग्रेस को 17 सीट
- आप को 2 सीट
- अन्य को 0 सीटउत्तर गुजरात में कैसा रहा वोट शेयर?
- बीजेपी को 49 फीसदी वोट
- कांग्रेस को 46 फीसदी वोट
- आप को 1 फीसदी वोटचुनाव आयोग ने ये जानकारी साझा की है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक लगभग 58.68% मतदान दर्ज किया गया.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 50.51% मतदान हुआ: भारत निर्वाचन आयोग
इरफान पठान ने कहा कि 'मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है. मुझे पता चला है कि अब तक केवल 60% मतदान हुआ है, इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आएं और इसे बढ़ाएं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारा देश एक महाशक्ति बन सकता है.'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान और इरफान पठान ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ Gujarat Assembly Polls के दूसरे चरण के लिए वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान कहते हैं, 'मैं लोगों से बाहर आने और मतदान करने की अपील करता हूं.'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आगे कहा कि कल हमारे आदिवासी नेता और दांता के विधायक (कांति खराड़ी) ने चुनाव आयोग को सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उन पर भाजपा के 24 गुंडों ने हमला किया, भाजपा ने गुजरात में भी शराब बांटी, हालांकि वहां शराब पर प्रतिबंध है, चुनाव आयोग उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की.
गुजरात चुनाव 2022 पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि मतदान के दिन पीएम मोदी ने वोट डालने के लिए जाते समय ढाई घंटे का रोड शो किया. इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील करेंगे, ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है.
गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Elections 2022) के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.74% मतदान दर्ज किया गया.
शक्तिसिंह गोहिल ने बताया कि सोनिया गांधी ने कहा था कि अहमद पटेल की जगह कोई नहीं ले सकता और हम हमेशा उनकी कमी महसूस करेंगे. इन चुनावों में हमें उनकी कमी महसूस हुई, लेकिन लोगों ने अहमद पटेल को हराने के लिए बीजेपी द्वारा अपनाई गई रणनीति को देखा और वे भूले नहीं हैं. श्रद्धांजलि के तौर पर वे बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पर Gujarat Assembly Polls के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डाला.
मैं लोगों से अपील करता हूं कि मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें. आप जिसे चाहें चुन लें लेकिन आप राजनीतिक नेताओं से जवाब तभी मांग पाएंगे जब आप वोट देंगे. मुझे उम्मीद है कि आप पहले चरण की 89 सीटों में से 51 प्लस और दूसरे चरण में 52 प्लस सीटें जीतेगी: इसुदन गढ़वी
आप के सीएम उम्मीदवार इसुदन गढ़वी ने अहमदाबाद, गुजरात के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रायसन प्राइमरी स्कूल, गांधीनगर में वोट डाला.
पीएम मोदी के भाई सोमाभाई मोदी पीएम के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए, जो आज उनसे मिलने गए थे. सोमाभाई मोदी ने कहा कि 2014 के बाद केंद्र ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते. मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए.
Gujarat | पूर्व शाही राजमाता शुभांगिनीराजे गायकवाड़ ने वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, 'मतदान हमारा अधिकार है. मैं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करती हूं. जिम्मेदारी के बिना कोई अधिकार नहीं होता है.'
Gujarat Elections 2022 के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.17% मतदान दर्ज किया गया.
अमित शाह और जय शाह ने डाला वोट
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बेटे जय शाह और परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने अहमदाबाद के नारणपुरा में मतदान किया.अमित शाह ने परिवार संग की पूजा-अर्चना
गुजरात चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके परिवार ने अहमदाबाद के एक मंदिर में पूजा की. उनके बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी उनके साथ हैं.अहमदाबाद, वडोदरा एवं गांधीनगर सहित 14 जिलों के इन 93 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टीऔर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. अन्य दलों में, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
9 बजे तक कहां कितना मतदान
गुजरात में सुबह 9 बजे तक 4.75% वोटिंग हुई है. अहमदाबाद में 4.20%, आणंद में 4.92%, अरवल्ली में 4.99%, बनासकांठा में 5.36%, गांधीनगर में 7.05%, खेड़ा में 4.50%, मेहसाणा में 5.44%, छोटाउदयपुर में 4.54% , दाहोद में 3.37%, महीसागर में 3.76%, पंचमहल में 4.06%, पाटन में 4.34%, साबरकांठा में 5.26% और वडोदरा में 4.15%Gujarat Chunav 2022
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने #GujaratAssemblyPolls के दूसरे चरण के लिए अहमदाबाद पोलिंग बूथ 95, शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला
Gujarat Election 2022
गुजरात चुनाव दूसरा चरण: सुबह 9 बजे तक 4.75 फीसदी, गांधीनगर में 7 फीसदी से ज्यादा मतदान
वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ 264 पर वोट डाला.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने कहा, दूसरे चरण में ओबीसी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है. कांग्रेस ने ओबीसी होने की संभावना वाले सीएम उम्मीदवार के अपने कार्ड खेले, इसलिए मुझे लगता है कि मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात और यह पूरा क्षेत्र कांग्रेस को वोट देगा. मैं 27 साल के भाजपा शासन में बदलाव देखता हूं.
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके में निशान हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे वोट डालने पहुंचे. प्रधानमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. मतदान केंद्र से निकलने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने स्वागत के लिए आई भीड़ को उनकी वह उंगली दिखाई, जिस पर स्याही लगी थी. इसके बाद वह मतदान केंद्र के पास स्थित अपने बड़े भाई सोमा मोदी के घर के लिए रवाना हुए.
वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया है. मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उनकी पत्नी ने आज अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डाला.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी कांतिभाई खराडी पर भाजपा के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वह लापता हैं." उन्होंने दावा किया, "कांग्रेस ने अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा. भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे. "
खरगे ने कहा, "हमारे विधायक व गुजरात की दांता विधानसभा से आदिवासी प्रत्याशी कांतिभाई खराडी जी पर कल देर रात भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. उन्हें जान बचाने के लिये मजबूरन जंगलों में छिपना पड़ा. क्या निर्वाचन आयोग को इस पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? हार के डर से भाजपा बौखला गई है."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान आरंभ होने के बाद सोमवार को मतदाताओं से आग्रह किया कि प्रदेश का हर व्यक्ति परिवर्तन के उत्सव में भाग ले. खरगे ने ट्वीट किया, "गुजरात के हर नागरिक से विनम्र आग्रह है कि इस परिवर्तन उत्सव में ज़रूर भाग लें. आज मतदान अवश्य करें. पहली बार वोट डाल रहे हमारे युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन."
गुजरात कांग्रेस प्रमुख का आरोप, मतदान को प्रभावित करने के लिए पुलिस और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है बीजेपी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की. वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे.
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में डाला वोट. पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की.
इससे पहले रविवार को गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था.
कुल 14,975 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और वहां 1.13 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है. मतदान शाम पांच बजे तक होगा. मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी.
निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 285 निर्दलीय हैं. चुनाव में कुल 2.51 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है, जिनमें से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं हैं.
प्रधानमंत्री ने अपनी मां हीराबा से गांधीनगर में उनके आवास पर मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को अहमदाबाद में रानीप इलाके के एक स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डालेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नारणपुरा इलाके में एक केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.