Himachal Pradesh Election 2022 Live: हिमाचल प्रदेश में 65.92 प्रतिशत मतदान

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sat, 12 Nov 2022-6:44 pm,

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022 Live Updates: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज शुक्रवार 12 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं. सभी 68 सीटों के लिए आज ही एक चरण में मतदान होगा. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी.

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022 Live Updates: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज शुक्रवार 12 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं.  सभी 68 सीटों के लिए आज ही एक चरण में मतदान होगा. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. हिमाचल प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

नवीनतम अद्यतन

  • लाहौल-स्पीति जिले में विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग (Tashigang) में सभी 52 मतदाताओं ने वोट दिया. यहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • हिमाचल प्रदेश के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र चंबा जिले में 4,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चास्क भटोरी गांव में अत्यधिक ठंडी जलवायु परिस्थितियों का सामना करते हुए, शनिवार को बर्फबारी के बावजूद रिकॉर्ड में भागीदारी को लेकर मतदाताओं में उत्साह था. 

     

  • हिमाचल प्रदेश में शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ, निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. 

  • हिमाचल प्रदेश में अपराह्न तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.

     

  • हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान: चुनाव आयोग

  • हिमाचल प्रदेश की चुराह विधानसभा सीट पर 105 साल की बुजुर्ग वोटर नारो देवी ने अपना वोट डाला है.

  • निर्वाचन आयोग ने सबसे अधिक ऊंचाई पर मतदान केंद्र लाहौल-स्पिति जिले के ताशिगांग, काजा में बनाया है जो 15,256 फुट की ऊंचाई पर है. यहां पर 52 पात्र मतदाता हैं. राज्य में 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

  • राज्य की राजधानी शिमला से लेकर कड़ाके की सर्दी और बर्फबारी झेल रहे लाहौल स्पीति तक मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं. पर्वतीय राज्य में सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरूआती समय में मतदान की गति धीमी रही

  • हिमाचल प्रदेश में 11 बजे तक 17.98% वोटिंग 
    1. बिलासपुर - 13.84
    2. चंबा - 12.07
    3. हमीरपु - 19.40
    4. कांगड़ा - 16.49
    5. किन्नौर - 20.00
    6. कुल्लू - 14.54
    7. लौहल स्पीति - 5.00
    8. मंडी - 21.92
    9. शिमला - 17.73
    10. सिरमौर- 21.66
    11. सोलन - 20.28
    12. ऊना - 19.92

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने विजयपुर में वोट डाला है.

  • हिमाचल प्रदेश में सुबह 10 बजे तक 5 फीसदी वोटिंग हुई है. बिलासपुर में 3.11%, चंबा में  2.64% और हमीरपुर में 5.61% मतदान हुआ है. 

  • हमीरपुर के पखरोल मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के खराब हो गई है. यह केंद्र नादौन विधानसभा क्षेत्र में आता है. करीब 50 मिनट से वोटिंग रूकी है. 

  • 10  बजे तक 9 फीसद वोटिंग

    Himachal Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए इलेक्शन हो रहा है. इलेक्शन कमीशन ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश में 10 बजे तक 9 फीसद वोटिंग हुई है.

  • हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक पांच फीसदी से कम वोटिंग हुई. अब तक शिमला में 4.36%, कांगड़ा में 3.76%, सोलन में 4.90%, चंबा में 2.64% वोट पड़े हैं. वहीं हमीरपुर में 5.61%, सिरमौर में 4.89%. कुल्लू में 3.74% मतदान हुआ है. 

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर में बोले, कई राज्यों में हमारी सरकार दोबारा बनी इसलिए इस बार भी ऐसा(हिमाचल प्रदेश और गुजरात में) होगा. क्योंकि सुशासन, विकास और जनकल्याण के कई काम हुए हैं. 

  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए. हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए. हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए. आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए. 

     

  • हिमाचल कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह और उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने वोट डालने से पहले शिमला के शनि मंदिर में पूजा की.

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को राज्य के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि हर वोट समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा. 

  • जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने कहा कि प्रदेश में इस बार रिवाज बदलेगा. यहां दोबारा भाजपा सरकार बनेगी. 

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश गर्ग ने कहा कि मतदान के लिए पूरी तैयारी है. मतदान कर्मियों की सभी 7,884 टीम अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयी हैं और मतदान कराने के लिए तैयार हैं. उनके साथ सुरक्षा बलों के कर्मी भी हैं. (विधानसभा चुनाव के लिए) करीब 50,000 मतदान कर्मियों और करीब 25,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.”

  • वोट डालने से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ने परिवार समेत मंदिर में की पूजा की है. 

  • हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान से पहले चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम की जांच के लिए ‘मॉक मतदान’ भी किया. 

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनता से अपील
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल की जनता से मतदान करने की अपील की है. अमित शाह ने ट्टीट करते हुए कहा है कि 'एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है'. 

  • हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही ये बात
    हिमाचल चुनाव की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'हिमाचल प्रदेश के सभी लोग बहुत उत्साहित हैं. हर कोई आज अपना वोट डालेगा और राज्य में नई सरकार बनाने के लिए सहयोग करेगा'.  

     

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विट किया है, प्रिय हिमाचल वासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जय हिंद. जय हिमाचल.

     

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.’’

  • सीएम जयराम का प्रदेश की जनता से आग्रह
    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रदेश के सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'पहले मतदान, फिर जलपान' इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें'. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link