Lok Sabha Chunav Phase 4 Voting LIVE: खत्म हुआ चौथे चरण का मतदान, शाम 5 बजे तक 62.31% हुई वोटिंग

अरुण तिवारी May 13, 2024, 20:16 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting Updates: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (कन्नौज), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय) और नित्यानंद राय (उजियारपुर), पंकजा मुंडे (बीड), असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला (कडपा) चुनाव मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा खीरी सीट से हैट्रिक बनाने की जुगत में हैं. टीएमसी की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं.

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 LIVE Voting Updates: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. इस बार कुल सात चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है. अभी तक तीन चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. चौथे चरण में देश के 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 96 सीटों पर मतदान हो रहा है.  आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज आंध्र में सभी 25 लोकसभा सीटों और सभी 175 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.


Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 LIVE Voting Updates


इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (कन्नौज), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय) और नित्यानंद राय (उजियारपुर), पंकजा मुंडे (बीड), असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला (कडपा) चुनाव मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा खीरी सीट से हैट्रिक बनाने की जुगत में हैं. टीएमसी की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: चौथे चरण के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शाम 5 बजे तक कुल 62.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: दोपहर 3 बजे तक सभी राज्यों में हुए मतदान प्रतिशत
    आंध्र प्रदेश-         55.49
    बिहार-            45.23
    जम्मू एवं कश्मीर- 29.93
    झारखंड-            56.42
    मध्य प्रदेश-         59.63
    महाराष्ट्र-            48.35
    ओडिशा-           52.91
    तेलंगाना-           52.34
    उत्तर प्रदेश-        48.41
    पश्चिम बंगाल-       66.05
    अनुमानित मतदान प्रतिशत – 52.6

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: आज सोमवार 13 मई को देश के 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग हो रही है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक देशभर में ओवरऑल 52.6 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इस दौरान किस राज्य में वोटिंग प्रतिशत क्या है इसका भी आंकड़ा सामने आ चुका है. 

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल दोपहर 1 बजे तक सर्वाधिक 51.87 फीसदी मतदान

    आंध्र प्रदेशः 40.26
    उत्तर प्रदेशः 39.68
    ओडिशाः 39.30
    जम्मू-कश्मीरः 23.57
    झारखंडः 43.80
    तेलंगानाः 40.38
    पश्चिम बंगालः 51.87
    बिहारः 34.44
    मध्य प्रदेशः 48.52
    महाराष्ट्रः 30.85

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल- मध्य प्रदेश में सर्वाधिक मतदान

    आंध्र प्रदेशः 23.10
    उत्तर प्रदेशः 27.12
    ओडिशाः 23.28
    जम्मू-कश्मीरः 14.94
    झारखंडः 27.40
    तेलंगानाः 24.31
    पश्चिम बंगालः 32.78
    बिहारः 22.54
    मध्य प्रदेशः 32.38
    महाराष्ट्रः 17.51

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: बीआरएस नेता केटी रामा राव ने हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान

    आंध्र प्रदेशः 9.05
    उत्तर प्रदेशः 11.67
    ओडिशाः 9.23
    जम्मू-कश्मीरः 5.07
    झारखंडः 11.78
    तेलंगानाः 9.51
    पश्चिम बंगालः 15.24
    बिहारः 10.18
    मध्य प्रदेशः 14.97
    महाराष्ट्रः 6.45

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हम उम्मीद कर रहे थे कि संसद चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे. आज नहीं तो जुलाई-अगस्त में, मैं उम्मीद करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने आएंगे."

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: साक्षी महाराज ने कहा, "अगर पीएम मोदी ने '400 पार' कहा है, तो मुझे लगता है कि हम 400 पार कर जाएंगे. कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, रायबरेली और वायनाड से राहुल गांधी और हैदराबाद से औवेसी चुनाव हार रहे हैं."

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: हैदराबाद के जुबली हिल्स में फिल्म स्टार चिरंजीवी कोनिडेला और उनका परिवार एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: हैदराबाद से एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'संदेश (पीएम मोदी के लिए) यह होगा कि लोग बीजेपी की विचारधारा से सहमत नहीं हैं और लोग उन बयानों से सहमत नहीं हैं जो पीएम मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय पर दिए हैं.'

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में जीएमएस हांजी गुंड मतदान केंद्र और बूथ संख्या 60 पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ.

     

     

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: मतदान शुरू होने से पहले आंध्र प्रदेश के गांधी नगर के पोलिंग बूथ नंबर 218, 219 और 220 में हो रही मॉक पोलिंग, वोटिंग को लेकर तैयारियां जारी

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार में पांच सीटों पर वोटिंग

    बिहार की पांच लोकसभा सीट-बेगुसराय, उजियारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और मुंगेर में सोमवार को मतदान है. इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं. पांच सीट पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग द्वारा 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इन पांचों सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 9583662 है जिनमें 5049656 पुरुष, 4533813 महिला और 193 तृतीय लिंग के वोटर शामिल हैं.

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर चुनाव, 3.17 करोड़ वोटर

    तेलंगाना 17 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए तैयार है। राज्‍य में 3.17 करोड़ से कुछ अधिक मतदाता वोट डालने के पात्र हैं. चुनाव शांतिपूर्ण और सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं. हैदराबाद में सिकंदराबाद छावनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा.

  • Lok Sabha Chunav 2024 Live: यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, कन्नौज में सपा सुप्रीमो की 'परीक्षा'

    उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीट के लिए सोमवार को मतदान होगा. इस चरण में कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' की प्रतिष्ठा दांव पर है. चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link