Madhya Pradesh Chunav 2023 Live: मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.11% मतदान, दिमनी में मतदान के दौरान पत्थरबाजी

MP Chunav 2023 Live: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए शुक्रवार को मतदान होगा, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं. इस चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है.

नई दिल्लीः MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Live: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए शुक्रवार को मतदान होगा, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं. इस चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है.


राज्य में 5.6 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं. चुनाव अधिकारी के मुताबिक, 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. नक्सल प्रभावित होने की वजह से बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथ और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा.

नवीनतम अद्यतन

  • मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.11% मतदान हुआ है.

  • मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल में धीमी वोटिंग हो रही है. 3 बजे तक सिर्फ 45.34 फीसदी मतदान हुआ है. 

  • मध्य प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 60.38 फीसदी मतदान हो चुका है. 

  • मैंने विकास के मुद्दे पर मतदान किया: सुमित्रा महाजन
    लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और कहा कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर वोट डाला.

  • मैं मध्य प्रदेश के सीएम पद की दौड़ में नहीं हूं: सिंधिया 
    केंद्रीय नागर विमानन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं. सिंधिया ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

     

  • वोटिंग के दौरान हुई हिंसा की कुछ घटनाओं पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "कुछ शिकायतें हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रशासन निष्पक्ष तरीके से काम करेगा.

  • कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय ने भोपाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है.

  • 11 बजे तक 27.79 परसेंट पड़े वोट
    मध्य प्रदेश में 11 बजे तक 27.79 फीसदी वोट पड़े हैं. नीमच में सबसे अधिक 34.75% और भोपाल में सबसे कम 19.30% मतदान हुआ है. 

  • युवा दंपत्ति ने अमेरिका से आकर किया मतदान
    मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. शाजापुर में आज अमेरिका से आकर एक दंपत्ति ने मतदान में भाग लिया. शहर के अवि दुबे और पत्नी प्रगति दुबे अमेरिका के सिएटल में रहते हैं. अवि वहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. इनका भारत आने का कार्यक्रम दिसंबर में था लेकिन जब इन्हें पता चला मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, तो आने का प्रोग्राम बनाया. विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए एक दिन पहले ही ये शाजापुर पहुंचे.

  • सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
    सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र टैगोर स्कूल में परिवार सहित मतदान किया. इस दौरान उन्होंने जिले वासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.

  • चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर सुबह 9 बजे तक लगभग 12 प्रतिशत वोट पड़े. मप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. 

  • मप्र चुनाव: दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में झड़प में दो घायल 
    मध्य प्रदेश के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान हुई झड़प में दो लोग घायल हो गये . यहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. मुरैना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिशों को लेकर मिर्धान गांव से दो समूहों के बीच झड़प की सूचना मिली थी.

  • MP Chunav 2023: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

  • MP Chunav 2023: न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दिमनी विधानसभा सीट पर मिरघन इलाके में बूथ नंबर 147 और 148 में दो गुटों में पथराव हो गया. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पा लिया है.

  • MP Chunav 2023: मतदान से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'हर जगह लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मुझे प्रदेश के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से लाडली बहना का प्यार मिल रहा है...'

     

  • MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश में इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने किया मतदान

     

  • MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश में मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह, पहली बार मतदान करने के लिए उत्साहित चाहत सिंघल सुबह-सुबह पहुंचीं पोलिंग बूथ

     

  • MP election 2023: मध्य प्रदेश में वोटिंग शुरू, 95 साल के राम मूर्ति गोयल ने किया मतदान

     

  • MP election 2023: मध्य प्रदेश में कुल 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 2,280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक तृतीय लिंग का व्यक्ति है. 'महत्वपूर्ण' मतदान केंद्रों की संख्या 17,032 है, जबकि 5,260 बूथों पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. जिन बूथों पर पिछले चुनावों के दौरान बहुत अधिक मतदान हुआ या किसी प्रकार की हिंसा देखी गई, उन्हें 'महत्वपूर्ण मतदान केंद्र' के रूप में नामित किया गया है. 

  • MP election 2023: राज्य में कुल 64,626 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 64,523 मुख्य बूथ और 103 सहायक केंद्र हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1,500 से अधिक है. 2 करोड़ 87 लाख 82 हजार 261 पुरुष, 2 करोड़ 71 लाख 99 हजार 586 महिला और 1,292 तृतीय लिंग के व्यक्तियों सहित 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link