Mizoram chunav result 2023 Live: मिजोरम में ZPM की बनेगी सरकार! कांग्रेस का बुरा हुआ हाल
Mizoram chunav result 2023 Live Updates: आज सोमवार 4 दिसंबर को हाल ही में हुए मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पहले मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के साथ 3 दिसंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन 3 दिसंबर को रविवार होने की वजह से तारीख में बदलाव किया गया.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: आज सोमवार 4 दिसंबर को हाल ही में हुए मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पहले मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के साथ 3 दिसंबर को जारी होने वाले थे, लेकिन 3 दिसंबर को रविवार होने की वजह से तारीख में बदलाव किया गया.
तीन राज्यों में BJP को मिली जीत
दरअसल, रविवार के दिन ईसाई धर्म को मानने वाले लोग चर्च जाते हैं और मिजोरम की बहुसंख्यक आबादी ईसाइयों की है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को न कराकर 4 दिसंबर को कराई जा रही है. 3 दिसंबर को देश के बाकी चार राज्यों के नतीजे आ गए हैं. इनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस को महज एक राज्य तेलंगाना में जीत मिली है.
40 सीटों पर 7 नवंबर को हुए थे चुनाव
बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव 7 नवंबर को हुए हैं. वोटों की गिनती से पहले मिजोरम में आए एग्जिट पोल के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं. एग्जिट पोल की मानें, तो मिजोरम में लालदुहोमा के नेतृत्व वाली पार्टी ZPM यानी जोरम पीपल्स मूवमेंट को एग्जिट पोल में भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.
ZPM को मिल सकती है 28-35 सीटें
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो ZPM मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों में से 28-35 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. वहीं मुख्यमंत्री जोरमथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) का सूपड़ा लगभग साफ होता दिखाई दे रहा है. MNF के खाते में 40 में से महज 3 से 7 सीटें आती दिखाई दे रही हैं.
ZPM को मिल सकते हैं 49 फीसदी वोट
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि MNF को 27 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं ZPM के पक्ष में 49 फीसदी तो कांग्रेस के पक्ष में 20 फीसदी वोट पड़ने के आसार हैं. इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में MNF को 26 सीटों पर, ZPM को 8 सीटों पर, कांग्रेस को 5 सीटों पर तो बीजेपी को 1 सीट पर जीत मिली थी.
नवीनतम अद्यतन
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: ZPM के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, "मिज़ोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है...निवर्तमान सरकार से हमें यही विरासत मिलने वाली है...हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और उसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं."
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: ZPM (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) के उपाध्यक्ष डॉ. केनेथ चावंगलियाना ने कहा, "फिलहाल हम 20 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं... मुझे लगता है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे..."
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: आज 4 दिसंबर को मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है. अभी तक के रुझानो में ZPM मिजोरम में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी MNF का हाल खराब दिख रहा है.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है. यहां भी कांग्रेस का बुरा हाल है और BJP फायदे में दिख रही है. अब तक के रुझानों में ZPM इन सभी पार्टियों से आगे निकलती दिख रही है.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: 3 दिसंबर को देश के बाकी चार राज्यों के नतीजे आ गए हैं. इनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस को महज एक राज्य तेलंगाना में जीत मिली है.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: दरअसल, रविवार के दिन ईसाई धर्म को मानने वाले लोग चर्च जाते हैं और मिजोरम की बहुसंख्यक आबादी ईसाइयों की है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को न कराकर 4 दिसंबर को कराई जा रही है.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव 7 नवंबर को हुए हैं. इसके बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन 3 दिसंबर को रविवार होने की वजह से तारीख में बदलाव किया गया.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: बता दें कि ZPM कोई बहुत पुरानी पार्टी नहीं है, बल्कि इस पार्टी का जन्म भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की तरह एक आंदोलन के तहत हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस पार्टी के अधिकांश उम्मीदवार युवा हैं.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: बता दें कि पांचों राज्यों को मिलाकर कुल 8,054 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतरे थे. इनमें मिजोरम से 174 प्रत्याशी शामिल हैं.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: मिज़ोरम चुनाव 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार ZPM-29, MNF-7, BJP- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: मिज़ोरम चुनाव 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार ZPM-29, MNF-7, BJP- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: बता दें कि मिजोरम में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 40 है. इन सभी पर चुनाव 7 नवंबर को एक चरण में हुए थे. मिजोरम में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 21 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: हालिया रुझान की मानें, तो मिजोरम में MNF 13, ZPM 22, कांग्रेस 1 तो बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: मिजोरम में शुरुआती रुझान के अनुसार BJP को एक, MNF को 4, ZPM को 3 तो कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: मिजोरम में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. रुझान के अनुसार BJP और MNF एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: कुछ ही समय में मिजोरम की विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: ताजा अपडेट्स की मानें,तो मिजोरम में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बता दें कि प्रदेश की 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: साल 2018 के विधानसभा चुनाव में लालदुहोमा और उनकी पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट एक गठबंधन पार्टी में शामिल हो गई थी. इस दौरान पार्टी ने उन्हें आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से इस गठबंधन दल को उस समय आधिकारिक पार्टी के रूप में मान्यता नहीं मिली थी.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: इस पार्टी के अध्यक्ष और फाउंडर लालदुहोमा एक समय में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सिक्योरिटी चीफ रह चुके हैं. साल 1984 में कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता था.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: ZPM कोई बहुत पुरानी पार्टी नहीं है, बल्कि इस पार्टी का जन्म भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की तरह एक आंदोलन के तहत हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस पार्टी के अधिकांश उम्मीदवार युवा हैं.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो ZPM मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों में से 28-35 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. वहीं मुख्यमंत्री जोरमथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) का सूपड़ा लगभग साफ होता दिखाई दे रहा है. MNF के खाते में 40 में से महज 3 से 7 सीटें आती दिखाई दे रही हैं.
Mizoram chunav result 2023 Live Updates in hindi: मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान 7 नवंबर को एक ही चरण में हुए थे. वहीं, नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले थे, लेकिन बाद में चुनाव आयोग की ओर से तारीख में बदलाव कर दिया गया था. इसके बाद मिजोरम चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं.