Rajasthan Chunav result 2023 live: राजस्थान में खिला कमल, सत्तारूढ़ पंजा का हुआ बंटाधार
Rajasthan Chunav result 2023 live Updates: आज रविवार 3 दिसंबर को राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आने वाले हैं. अब से महज कुछ ही समय बाद वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. इस दरम्यान राजस्थान की सभी पार्टियों के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
नई दिल्लीः Rajasthan Chunav result 2023 live Updates: आज रविवार 3 दिसंबर को राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आने वाले हैं. अब से महज कुछ ही समय बाद वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. इस दरम्यान राजस्थान की सभी पार्टियों के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. वोटों की गिनती से पहले जारी हुए एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. ऐसे में कई एक्सपर्ट का कहना है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
राजस्थान की 199 सीटों पर हुए हैं मतदान
दरअसल, 25 नवंबर को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं. वहीं, एक सीट श्रीकरणपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस कैंडिडेट के निधन के बाद मतदान नहीं कराए गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से गुरमीत सिंह कुन्नर चुनावी मैदान में थे, जिनका 15 नवंबर को अचानक निधन हो गया था. अब लोगों और प्रत्याशियों को चुनावी नतीजों के इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता शनिवार 2 दिसंबर से ही राजस्थान में जुटने लगे हैं.
1875 प्रत्याशियों के भविष्य का होगा फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राजस्थान की सभी सीटों को मिलाकर इस बार कुल 1875 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या महज 183 है. वहीं, पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 1692 है. राजस्थान में कुल मतदाता 5 करोड़ 29 लाख हैं. इनमें महिला वोटरों की संख्या 2 करोड़ 53 लाख है.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan Chunav result 2023 Live:
विधानसभा चौरासी से बीएपी प्रत्याशी राजकुमार जीते
बगरू से भाजपा के कैलाश वर्मा जीते
अजमेर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी अनीता भदेल जीते
जमवारामगढ़ से बीजेपी के महेंद्रपाल मीणा जीते
हिण्डौन से कांग्रेस की अनीता जाटव जीती
रानीवाड़ा से कांग्रेस के रतन देवासी जीते.Rajasthan Chunav result 2023 Live: जानें राजस्थान में किस सीट से किसकी हुई जीतः-
विद्याधर नगर से दीयाकुमारी बीजेपी जीती.
झालरापाटन से बीजेपी के प्रत्याशी वसुंधरा राजे जीते
विराटनगर से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ जीते
पिंडवाड़ा आबू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया की हुई जीत
अलवर शहर से भाजपा के संजय शर्मा जीते
बहरोड से भाजपा के डॉक्टर जसवंत यादव जीते
दूदू से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा जीते
किशनपोल सीट कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी जीते
चौरासी से BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत जीते.Rajasthan Chunav result 2023 Live: राजस्थान: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "परिवर्तन होगा और परिवर्तन के साथ कांग्रेस जीतेगी. मुझे लगता है कि रुझान बदलेंगे... मैं आशान्वित हूं."
Rajasthan Chunav result 2023 Live: छह राउंड के बाद भी बीजेपी आगे उदयपुरवाटी : छह राउंड के बाद भी बीजेपी 4456 वोटों से आगे, बीजेपी 21499, शिव सेना राजेंद्र गुढ़ा 17043, बीजेपी 10345.
Rajasthan Chunav result 2023 Live: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार राजस्थान में बीजेपी 102 सीटों से आगे चल रही है. जिसके मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया.
Rajasthan Chunav result 2023 Live: राजस्थान में बीजेपी 101 सीट से आगे चल रही है, जिसके मद्देनजर बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: शुरुआती रुझानों ने राजस्थान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है. राजस्थान में बीजेपी को 118 सीट तो कांग्रेस को 67 सीटें और अन्य को 14 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: एक घंटे के रुझानों के बाद राजस्थान में बीजेपी को बहुमत हासिल हो गई है. बीजेपी 105 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 85 सीटों पर. वहीं, अन्य 9 सीटों पर आगे है.
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: अभी तक रुझानों में राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर ली है. बीजेपी को 102 सीटों पर बढ़त मिल रही है, तो कांग्रेस को 85 सीटों पर. वहीं, अन्य को 12 सीटों पर बढ़त मिल रही है.
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुरू से ही बड़ा फासला देखा जा रहा है. यहां बीजेपी 92 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 75 सीटों पर. वहीं, अन्य को 16 सीटों पर बढ़त हासिल है.
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बड़ा फासला दिखाई दे रहा है. यहां बीजेपी 23 सीटों पर आगे चल रही है. यहां भाजपा 80 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 57 सीटों पर वहीं, अन्य 20 सीटों पर.
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में बीजपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. बीजपी 70 सीटों पर आगे है, तो कांग्रेस 60 सीटों पर, वहीं, अन्य 12 सीटों पर आगे है.
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में BJP को 60 सीटों पर, कांग्रेस को 50 सीटों पर तो अन्य को 10 सीटों पर बढ़त हासिल है.
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान की 199 में 50 सीटों पर बीजेपी तो 42 सीटों पर कांग्रेस आगे है. वहीं, अन्य 8 सीटों पर आगे है. प्रदेश में बीजेपी लगातार अपनी बढ़त बनाई हुई है.
Vidhan Sabha Chunav result 2023 live Updates: राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. प्रदेश के 200 में से 199 सीटों पर वोटों की गिनती होनी है. एक सीट पर कांग्रेस प्रत्यासी की मौत की वजह से चुनाव नहीं हो पाए हैं.
Rajasthan Chunav result 2023 live Updates: राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले जयपुर में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. वीडियो भाजपा नेता सतीश पूनिया के निवास के बाहर से है.
Rajasthan Chunav result 2023 live Updates: राजस्थान में वोटों की गिनती पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, 'थोड़ी देर बाद मत की पेटी से नई सरकार पैदा होना प्रारंभ हो जाएगी. मेरा दावा बरकार है. प्रचंड बहुमत से कुछ ही घंटो के बाद भाजपा की सरकार बनेगी.'