LIVE Exit Poll UP Election: महा एग्जिट पोल में बजा BJP का डंका, यूपी में दोबारा बन रही सरकार
LIVE Exit Poll Result UP Election 2022: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब हर किसी को नतीजों का इंतजार है. यूपी के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया है, अब सभी पार्टियों और नेताओं की किस्मत EVM में कैद होने के बाद हर कोई जानना चाहेगा कि अब किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. हम आपको सबसे पहले और सबसे सटीक अनुमान के साथ एग्जिट पोल से रूबरू करवा रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa), मणिपुर (Manipur), पंजाब (Punjab) चुनाव के एग्जिट पोल देखिए..
नवीनतम अद्यतन
ज़ी हिन्दुस्तान के महा एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब के सियासी दंगल की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के आसार बन रहे हैं. AAP यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वहीं सिद्धू और चन्नी की अंदरूनी खींचतान में उलझी कांग्रेस को नतीजों में नुकसान उठाना पड़ सकता है. जबकि अकाली गठबंधन और बीजेपी-कैप्टन की जुगलबंदी भी खास कमाल करता नजर नहीं आ रहा.
महा एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को 52-61 सीट मिल सकती है. कांग्रेस को 29-38 सीटें मिल सकती हैं. अकाली गठबंधन 18 से 25 सीटों के आसपास सिमट सकता है. जबकि बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर के गठजोड़ को महज 3 से 7 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है.
ज़ी हिन्दुस्तान के महा एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यहां बीजेपी को 33 और कांग्रेस को 32 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. देवभूमि में बीएसपी और अन्य दल जिन्हें 5 सीट तक मिलने का अनुमान है. वे सरकार बनाने में किंग मेकर हो सकते हैं.
ज़ी हिन्दुस्तान के महा एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है. महा एग्जिट पोल में सबसे पहले उत्तर प्रदेश की बात करते हैं. बीजेपी गठबंधन को 268 सीटें मिल सकती हैं. समाजवादी पार्टी गठबंधन 120 सीट जीत सकता है. बीएसपी को महज 8 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं यूपी में कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर ही सिमट सकती है.
ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में BJP की वापसी होने वाली है. DesignBoxed के एग्जिट पोल में BJP को बहुमत मिल गया है. आंकड़े नीचे देखें..
BJP को 403 में 223-248 सीट
SP को 403 में 138-157 सीट
BSP को 403 में 5-11 सीट
कांग्रेस को 403 में 4-9 सीटउत्तर प्रदेश के सातवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में से अन्य के खाते में 1 से 3 सीट आने का अनुमान है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में से कांग्रेस को 1 से 2 सीट पर कामयाबी मिल सकती है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में से BSP को 1 से 3 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में से SP+ के खाते में 22 से 26 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में से BJP+ को 23 से 27 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)सातवें चरण में 9 ज़िलों की 54 सीटों पर आज वोटिंग हुई. ये सभी सीटें पूर्वांचल से आती हैं. ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में सातवें दौर की 54 सीटों में BJP और सपा के बीच जबरदस्त फाइट देखी जा रही है.
उत्तर प्रदेश के छठे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में से अन्य का खाता नहीं खुल रहा है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के छठे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में से कांग्रेस को भी 1-3 सीट पर कामयाबी मिल सकती है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के छठे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में से BSP को 1 से 3 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के छठे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में से SP+ के खाते में 19-22 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के छठे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में से BJP+ को 30-34 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 57 सीटों पर 3 मार्च को वोट डाले गए थे. ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में छठे दौर की 57 सीटों में भी BJP को जबरदस्त बढ़त मिल रही है.
उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में से अन्य के खाते में भी 1 से 3 सीट आने का अनुमान है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में से कांग्रेस को 1 से 3 सीट पर कामयाबी मिल सकती है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में से BSP का खाता नहीं खुलता दिख रहा है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में से SP+ के खाते में 18-20 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में से BJP+ को 36-40 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)यूपी के पांचवें दौर के चुनाव में 61 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. इनमें अवध क्षेत्र की 59 सीटें और बुंदेलखंड की 2 सीट थीं. ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में पांचवें दौर की 61 सीटों में BJP का दम दिख रहा है.
उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में से अन्य के खाते में भी कोई सीट नहीं आ रही है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में से कांग्रेस का खाता नहीं खुल रहा है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में से BSP को 1-2 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में से SP+ के खाते में 14-16 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में से BJP+ को 41-45 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)यूपी में चौथे दौर में 59 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग हुई थी. ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में चौथे दौर की 59 सीटों में भाजपा का दम देखा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से अन्य का खाता नहीं खुलता दिख रहा है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से कांग्रेस को 1-2 सीट पर कामयाबी मिल सकती है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से BSP को शून्य सीट मिल रही है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से SP+ के खाते में 17-19 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से BJP+ को 38-42 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)यूपी के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले गए थे. ज़ी न्यूज़ और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में तीसरे दौर की 59 सीटों में से किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी?
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में ज़ी हिन्दुस्तान के महाएग्जिट पोल के अनुसार 58 सीटों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं?
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से अन्य के खाते में भी कोई सीट नहीं आ रही है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से कांग्रेस को शून्य सीट मिल रही है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से BSP को 1 से 2 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से SP+ के खाते में 29 से 33 सीटें आ सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की सीटों का EXIT POLL
यूपी में दूसरे दौर की 55 सीटों में से BJP+ को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)यूपी में दूसरे चरण में 55 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव हुए. इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 34 सीटें और रूहेलखंड इलाके की 21 सीटें थीं. दूसरे चरण में कौन कितना बलवान है?
उत्तर प्रदेश के पहले चरण की सीटों का EXIT POLL
पहले चरण की 58 सीटों में कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल है
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के पहले चरण की सीटों का EXIT POLL
पहले चरण की 58 सीटों में BSP को 1-2 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के पहले चरण की सीटों का EXIT POLL
पहले चरण की 58 सीटों में SP+ को 19-21 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)उत्तर प्रदेश के पहले चरण की सीटों का EXIT POLL
पहले चरण की 58 सीटों में BJP+ को 34-38 सीट
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)मणिपुर में किस पार्टी को कितने सीट मिल रही है?
मणिपुर में ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य को 2-5 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)मणिपुर में किस पार्टी को कितने सीट मिल रही है?
मणिपुर में ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक NPP को 2-4 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)मणिपुर में किस पार्टी को कितने सीट मिल रही है?
मणिपुर में ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक NPF को 3-5 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)मणिपुर में किस पार्टी को कितने सीट मिल रही है?
मणिपुर में ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 12-17 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)मणिपुर में किस पार्टी को कितने सीट मिल रही है?
मणिपुर में ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 32-38 सीटें मिल सकती हैं
(ZEE NEWS DESIGN BOXED)मणिपुर में आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य को 2 से 7 सीटें मिलती दिख रही है.
(Aaj Tak- axis My India)मणिपुर में आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक एनपीएफ को 4 से 8 सीटें मिलती दिख रही है.
(Aaj Tak- axis My India)मणिपुर में आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक एनपीपी को 4 से 8 सीटें मिलती दिख रही है.
(Aaj Tak- axis My India)मणिपुर में आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस+ को 4 से 8 सीटें मिलती दिख रही है.
(Aaj Tak- axis My India)मणिपुर में आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 33 से 43 सीटें मिलती दिख रही है.
(Aaj Tak- axis My India)Aaj Tak- axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार मणिपुर में एकतरफा भाजपा की सरकार बनती दिख रही है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एग्जिट पोल पर ट्वीट कर कहा कि 'एग्ज़िट पोल में ही सपा और श्री अखिलेश यादव जी के दावों और साइकिल की हवा निकल गई है, मतलब यूपी की जनता 10 मार्च को सपा को समाप्त वादी पार्टी बना रही है.'
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज राज्य में सामान्य निर्वाचन संपन्न हुए हैं. देश के सबसे बड़े राज्य में शांति पूर्ण मतदान होने पर मैं प्रदेशवासियों को धन्यवाद देता हूं. चुनाव प्रक्रिया, सुरक्षा कर्मियों, व्यवस्था से जुडे कर्मियों को मैं धन्यवाद करता हूं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा गोवा में बीजेपी को 18-22 सीटें मिलेंगी और हमें विश्वास है कि भाजापा फिर से बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सत्ता में वापसी करेगी और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
गोवा में अन्य के हिस्से 1-3 सीट आने की संभावना है.
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)गोवा में आम आदमी पार्टी को 1-3 सीट मिल सकती है.
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)गोवा में महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी यानी MGP को 2-5 सीट मिलने की संभावना है.
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)गोवा में कांग्रेस+ को 14-19 सीट मिलने की संभावना है.
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)Goa: बीजेपी को 13-18 सीट मिल सकती है.
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)चलिए अब आपको बताते हैं कि ZEE NEWS DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में किस पार्टी को कितना सीट मिलने की संभावना है.
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा मातृशक्ति के अपार प्रेम और आशीर्वाद से हो रहा है, प्रदेश में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त "फिर जीतेगी भाजपा - फिर जीतेगा उत्तराखण्ड"
Punjab Election Exit Poll Result: एक्जिट पोल पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिहं चन्नी ने कहा अब ये बक्से ही बताएंगे कि क्या होना है तो इंतजार कीजिए 10 मार्च तक..
अब ZEE NEWS DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक ओवरऑल वोट शेयर के बारे में बताते हैं यानी किस पार्टी को पंजाब में कितना वोट शेयर मिल सकता है.
पंजाब में कांग्रेस को 25 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है
शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को 24 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है
आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है
बीजेपी गठबंधन को 06 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है
अन्य के हिस्से में 06 फीसदी वोट शेयर आ सकते हैंपंजाब में BJP+ को 3-7 सीटों की उम्मीद है.
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)पंजाब में अन्य को 1-2 सीटों का अनुमान है.
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)पंजाब में SAD+ को 24-32 सीटों का अनुमान है.
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)पंजाब में कांग्रेस को 26-33 सीटों की उम्मीद है.
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)AAP को पंजाब में 52-61 सीटों का अनुमान है.
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में AAP को बहुमत मिल सकता है.
अन्य के हिस्से में 3-6 सीटें मिलती दिख रही है
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने की संभावना है
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)उत्तराखंड में कांग्रेस को 35-40 सीटें मिल सकती है
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)उत्तराखंड में BJP को 26 से 30 सीटें मिल सकती हैं
(ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स)उत्तराखंड में किस पार्टी को कितने सीट मिलने की संभावना है. ज़ी न्यूज-डिजाइन बॉक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बन सकती है.
उत्तराखंड में किस पार्टी को कितने सीट मिलने की संभावना है. जी न्यूज-डिजाइन बॉक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बन सकती है.
UP Election Result 2017
न्यूज18 ने BJP को 2017 में 164 सीटें दिए थे, जबकि सपा को 147 सीटें और बसपा को 81 सीटें दिए थे. लेकिन नतीजा सामने आया तो भाजपा+ को 325 सीटें मिली, सपा+ को 54 सीटें मिली और बसपा को 19 सीटें मिली थी.
UP Election Result 2017
टुडेज चाणक्या ने BJP को 2017 में 285 सीटें दिए थे, जबकि सपा को 88 सीटें और बसपा को 27 सीटें दिए थे. लेकिन नतीजा सामने आया तो भाजपा+ को 325 सीटें मिली, सपा+ को 54 सीटें मिली और बसपा को 19 सीटें मिली थी.
UP Election Result 2017
एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस ने BJP को 2017 में 170 सीटें दिए थे, जबकि सपा को 163 सीटें और बसपा को 61 सीटें दिए थे. लेकिन नतीजा सामने आया तो भाजपा+ को 325 सीटें मिली, सपा+ को 54 सीटें मिली और बसपा को 19 सीटें मिली थी.
UP Election Result 2017
इंडिया टुडे-एक्सिस ने BJP को 2017 में 265 सीटें दिए थे, जबकि सपा को 100 सीटें और बसपा को 35 सीटें दिए थे. लेकिन नतीजा सामने आया तो भाजपा+ को 325 सीटें मिली, सपा+ को 54 सीटें मिली और बसपा को 19 सीटें मिली थी.
UP Election Result 2012
टुडेज चाणक्या ने BJP को 2012 में 55 सीटें दिए थे, जबकि सपा को 185 सीटें और बसपा को 85 सीटें दिए थे. लेकिन नतीजा सामने आया तो भाजपा को 47 सीटें मिली, सपा को 224 सीटें मिली और बसपा को 80 सीटें मिली थी.
UP Election Result 2012
स्टार नील्सन ने BJP को 2012 में 80 सीटें दिए थे, जबकि सपा को 160 सीटें और बसपा को 86 सीटें दिए थे. लेकिन नतीजा सामने आया तो भाजपा को 47 सीटें मिली, सपा को 224 सीटें मिली और बसपा को 80 सीटें मिली थी.
UP Election Result 2012
हेडलाइंस टुडे ने BJP को 2012 में 53 सीटें दिए थे, जबकि सपा को 202 सीटें और बसपा को 93 सीटें दिए थे. लेकिन नतीजा सामने आया तो भाजपा को 47 सीटें मिली, सपा को 224 सीटें मिली और बसपा को 80 सीटें मिली थी.
UP Election Result 2012
इंडिया टीवी-सी-वोटर ने BJP को 2012 में 81 सीटें दिए थे, जबकि सपा को 141 सीटें और बसपा को 126 सीटें दिए थे. लेकिन नतीजा सामने आया तो भाजपा को 47 सीटें मिली, सपा को 224 सीटें मिली और बसपा को 80 सीटें मिली थी.
यूपी में आखिरी चरण में जनता ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. नतीजों से पहले आज हम सबसे बड़ा और विश्वसनीय एग्जिट पोल आपको दिखाने आने वाले हैं.
DISCLAIMER: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. दोनों राज्यों में नतीजे 10 मार्च को आएंगे. नतीजों से पहले हम आपको EXIT POLL दिखा रहे हैं, जिसमें उन लोगों की राय शामिल की गई जो मतदान कर बाहर निकले हैं. ज़ी हिन्दुस्तान आपको Poll of Polls यानी महाएग्जिट पोल के बारे में जानकारी दे रहा है. ध्यान रहे, ये चुनाव के नतीजे नहीं हैं, ये EXIT POLL के नतीजे हैं, जो राज्य के चुनावी भविष्य की ओर संकेत करते हैं.
उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण में 3 बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जौनपुर मछली शहर बूथ संख्या 183 पर बैट्री लो होने से लगभग 20 मिनट तक मतदान बाधित रहा, अब दोबारा वोटिंग शुरू हो गई है.
यूपी में दोपहर 1 बजे तक कहां कितना मतदान?
आजमगढ़: दोपहर 1 बजे तक 34.63% मतदान
मऊ: दोपहर 1 बजे तक 37.08% मतदान
जौनपुर: दोपहर 1 बजे तक 35.81% मतदान
गाजीपुर: दोपहर 1 बजे तक 33.71% मतदान
चंदौली: दोपहर 1 बजे तक 38.43% मतदान
वाराणसी: दोपहर 1 बजे तक 33.62% मतदान
मिर्जापुर: दोपहर 1 बजे तक 38.10% मतदान
भदोही: दोपहर 1 बजे तक 35.59% मतदान
सोनभद्र: दोपहर 1 बजे तक 35.87% मतदानउत्तर प्रदेश: 21.55%
सातवें और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.51 फीसदी मतदान हुआ.
जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 53 और 54 कबेली गांव में बने मतदान केंद्र की ईवीएम खराब हुई. करीब 25 मिनट से वोटिंग बंद है.
Jaunpur Election: 368 मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 230 प्राथमिक विद्यालय इटहरा की ईवीएम मशीन खराब हुई. घण्टों तक मतदान बाधित रहा. साढ़े बारह बजे मशीन ठीक होने के बाद मतदान शुरू हुआ.
Azamgarh: मुबारकपुर विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी और 2017 में मुबारकपुर से बसपा से एमएलए चुने गए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने सपा समर्थकों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. इसकी सूचना शहर कोतवाली और एसएसपी को दे दी है. मामले में 8 नामजद समेत 30 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में हत्या की कोशिश की शिकायक की है. इस घटना का वीडियो भी प्रत्याशी की ओर से जारी किया गया है.
Mau Election 2022: मऊ के सदर विधानसभा में चार फर्जी मतदाता पकड़े गए. शहर के अब्दुल तलीफ नोमानी इंटर कॉलेज बूथ से 4 फर्जी मतदाताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. थाना दक्षिण के टोला का मामला.
Azamgarh: एक बुजुर्ग अपनी पत्नी और एक विकलांग महिला के साथ ठेला खींचकर मतदान केंद्र पर पहुंचा. उन्होंने कहा कि "मुझे पीठ की समस्या है और मेरी पत्नी भी ठीक नहीं है, इसलिए इस गाड़ी का इस्तेमाल किया. हमें कोई उम्मीद नहीं है. क्या 500, 1000 रुपये (राज्य द्वारा दिए गए) हमें ठीक कर सकते हैं?"
बुजुर्ग दंपत्ति ने वोट डालने के बाद कहा, 'हम अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहते, इसलिए ठेले पर आए.'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा.'
कासिमाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 'गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी. बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे. पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे.'
यूपी में सुबह 11 बजे तक कहां कितना मतदान?
आजमगढ़: सुबह 11 बजे तक 20.12% मतदान
मऊ: सुबह 11 बजे तक 24.74% मतदान
जौनपुर: सुबह 11 बजे तक 21.84% मतदान
गाजीपुर: सुबह 11 बजे तक 19.35% मतदान
चंदौली: सुबह 11 बजे तक 23.43% मतदान
वाराणसी: सुबह 11 बजे तक 21.21% मतदान
मिर्जापुर: सुबह 11 बजे तक 23.41% मतदान
भदोही: सुबह 11 बजे तक 22.24% मतदान
सोनभद्र: सुबह 11 बजे तक 19.68% मतदानउत्तर प्रदेश: 21.55%
उत्तर प्रदेश चुनाव के 7वें चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 21.55 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे अधिक मतदान मऊ में हुए, तो वहीं गाजीपुर में सबसे कम वोट पड़े.
शाहगंज तहसील स्थित मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 136 पर तकनीकी खराबी के चलते EVM नहीं चल रही, 40 मिनट तक बाधित मतदान रहा. दूसरी मशीन लगने पर मतदान शुरू हुआ.
मऊ: 353 मधुबन विधानसभा के धर्मपुर देवारा स्थित बूथ संख्या 266 पर अब तक एक भी वोट नहीं डाले गए.
Uttar Pradesh: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया. उन्होंने कहा कि 'मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे, लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है. विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है.'
Ghazipur से बसपा सांसद अफज़ल अंसारी ने कहा कि 'महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, डबल इंजन की सरकार की विफलता का मुद्दा सबसे बड़ा है. भाजपा अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है लेकिन जनता सब जानती है और इसका फैसला जनता करेगी. भाजपा 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी.'
Varanasi Election: कांग्रेस के अजय राय ने वोट डाला और कहा, 'पहले के विपरीत, बहुत से लोगों को नहीं देखा जा सकता है, जब मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें देखी जाती थीं. उन्होंने उचित व्यवस्था नहीं की है, लोग धूप में खड़े होने को मजबूर हैं. उत्साहित दिख रहे हैं, हमें बहुमत मिलेगा.'
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने कहा, 'पिछली बार हम 46,000 वोटों से जीते थे, इस बार हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे.'
जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरा मतदान केंद्र 368 के बूथ संख्या 186 पर मशीन में कुछ तकनीकी कमी से एक घंटे बाद मतदान शुरू हो पाया. हालांकि कुछ ही देर में तकनीक कमी सही हो गई, इसके बाद तुरंत मतदान शुरू करा दिया गया. खेतासराय क्षेत्र के मानी कला में बूथ संख्या 179 पर सुबह 8 बजे मशीन में खराबी के चलते एक घंटा मतदान बाधित रहा. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पहुंच कर मतदान चालू कराया.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी से कहा कि 'सबसे आग्रह है कि घरों से निकलकर मतदान करें। जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम को देख रही है और हमारा अनुमान है कि हम पिछली बार से ज़्यादा सीटे जीतेंगे.'
यूपी में सुबह 9 बजे तक कहां कितना मतदान?
आजमगढ़: सुबह 9 बजे तक 8.08% मतदान
भदोही: सुबह 9 बजे तक 7.43% मतदान
चंदौली: सुबह 9 बजे तक 7.69% मतदान
गाजीपुर: सुबह 9 बजे तक 7.95% मतदान
जौनपुर: सुबह 9 बजे तक 8.99% मतदान
मऊ: सुबह 9 बजे तक 9.99% मतदान
मिर्जापुर: सुबह 9 बजे तक 8.84% मतदान
सोनभद्र: सुबह 9 बजे तक 8.35% मतदान
वाराणसी: सुबह 9 बजे तक 8.93% मतदानउत्तर प्रदेश: 8.58%
उत्तर प्रदेश चुनाव के 7वें चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे अधिक मतदान मऊ में हुए, तो वहीं भदोही में सबसे कम वोट पड़े.
जौनपुर: मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उतरेगपुर में धनंजय सिंह और लकी के समर्थकों के बीच नोकझोंक हो गई. धनंजय सिंह के समर्थक फर्जी मतदान का आरोप लगा रहे हैं. बक्शा थाना क्षेत्र में उतरेगपुर है. प्रशासन मौके पर पहुंची और फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामे के बीच पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया.
Uttar Pradesh: मिर्जापुर में मतदान जारी है. भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने पहुंचे. ज़िलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षक ने बताया, "मतदान 7 बजे शुरू हो गया था. मैं और एसपी साहब साथ में मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है."
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 'मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आज विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदाताओं में उत्साह है. आपका एक वोट राज्य में सुशासन सुनिश्चित करने में मदद करेगा.'
चंदौली: मुगलसराय के एक मतदान केंद्र पर EVM खराब हो गई. प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान हो गए. 1 घंटे से अधिक समय होने के कारण मतदाता परेशान हैं. EVM मशीन बदलने की प्रक्रिया जारी है.
जौनपुर: मल्हनी विधानसभा के बूथ संख्या 310, 311, 312 की समस्या 10 मिनट समाधान कराया गया. अब शांतिपूर्वक मतदान कराया जा रहा है.
भदोही: बूथ संख्या 117, 118, 119 पर मतदान शुरू हुआ. तीनों बूथों पर मतदाता मतदाताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
चंदौली चुनाव: 383 चकिया विधानसभा में एक बूथ पर EVM खराब है. कन्या पाठशाला चकिया बूथ पर EVM खराब होने के चलते एक घंटे से मतदान बाधित है. मतदाता परेशान, EVM बदलने की प्रक्रिया जारी है.
यहां ड्यूटी पर जो अधिकारी है उसने जानबूझकर बदमाशी की. विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि कोई खराबी नहीं है, 40 मिनट से मशीन का मुख्य बटन ऑफ कर रखा था. ये जांच का विषय है. ज़िलाधिकारी ने कहा है कि चुनाव का समय 40 मिनट बढ़ा दिया जाएगा: उ.प्र. सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी जिले की अजगरा विधानसभा 385 के बूथ संख्या 84 पर ईवीएम खराब होने की सूचना है. वाराणसी जिले की रोहनिया विधानसभा 387 के बूथ संख्या 151 पर ईवीएम खराब है.
Uttar Pradesh: बसपा के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने मऊ में एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. भीम राजभर ने कहा कि, "मैं जानता हूं कि हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं और धीरे-धीरे हम अपनी मंज़िल पर पहुंच रहे है."
Jaunpur विधानसभा सदर के जूनियर हाईस्कूल पोरई कलां में बूथ संख्या 136 पर देर से मतदान शुरू हुआ. मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 45 जमालपुर में 30 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ. ईवीएम की बैटरी खराब होने के कारण देरी हुई. बैटरी बदलने में 30 मिनट लग गए.
भदोही: बूथ संख्या 117, 118, 119 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ. ईवीएम में तकनीकी खराबी की बताई जा रही है. ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर वोटिंग प्रभावित हो गई है.
वाराणसी 389 वाराणसी दक्षिणी विधानसभा में बूथ संख्या 16, मदरसा मत्लूम जैतपुरा में मशीन खराब होने की सूचना है, लंबी कतार में लोग खड़े हैं.
Azamgarh Election: आजमगढ़ सेक्टर 11 के अंतर्गत शिब्ली कॉलेज के 143 पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब है, लोग लाइन की कतार में खड़े हैं.
वाराणसी के विधानसभा उत्तरी के बूथ नंबर 311 पर मशीन खराब किसी बूथ पर सरकार के मंत्री रविंद जयसवाल परिवार के साथ खड़े हैं लाइन में 10 मिनट से मशीन खराब है.
Uttar Pradesh Elections 2022: सातवें चरण में दक्षिण वाराणसी क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान जारी है.
Uttar Pradesh Elections 2022: अंतिम चरण में मऊ में मतदान जारी है. 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 613 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Ghazipur Election: SP प्रत्याशी और BSP सांसद अफज़ल अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी ने कहा कि 'मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी, विकास हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी. इतिहास में ये कभी नहीं हुआ कि गाड़ी से इंसानों रौंदा जाए, हाथरस में क्या हुआ? जनता को सब पता है. हमारे चाचा का आशीर्वाद हमेशा से हमारे पास रहा है.'
Varanasi Election: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, "योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है. ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है."
UP Election 2022: वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. तस्वीरें वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज के बूथ संख्या-97 की हैं.
Uttar Pradesh: विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आजमगढ़ के नरौली में मतदान केंद्र संख्या-231 पर मतदान शुरू हुए, लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
7वें चरण के दिग्गज चेहरे
दुर्गा प्रसाद यादव, सपा, आज़मगढ़
दारा सिंह चौहान, सपा, घोसी
अब्बास अंसारी (SBSP), मऊ
ओम प्रकाश राजभर (SBSP),जहूराबाद
अलका राय (BJP), मोहम्मदाबाद
अनिल राजभर (BJP), शिवपुर
अरविंद राजभर (SBSP), शिवपुर
नीलकंठ तिवारी (BJP), वाराणसी दक्षिणआखिरी चरण के कौन कौन से मुद्दे अहम हैं?
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
वाराणसी विकास मॉडल
गंगा सफाई
कानून व्यवस्था
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
मुख्तार पर कार्रवाई
आवारा पशुPM Modi ने ट्वीट करके लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.'
Uttar Pradesh Elections 2022: सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है; 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 613 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना 10 मार्च को होनी है.
उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान शुरू होने से पहले जौनपुर में मॉक पोल किए गए.
उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होने हैं. मतदान शुरू होने से पहले आजमगढ़ के नरौली में मतदान केंद्र संख्या-231 पर मॉक पोल किया गया.
उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 54 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए हैं. मतदान शुरू होने से पहले वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज में बूथ संख्या-97 पर मॉक पोल किया गया.
2017 का वोट प्रतिशत
2017 विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितने फीसदी वोट मिला था. 2017 में BJP को सातवें चरण में 31.26% वोट मिले थे, जो सबसे अधिक था. वहीं वोट प्रतिशत के मामले में दूसरे नंबर BSP रही जिसे 25.85% मत मिला था. जबकि सपा को 23.13% वोट 2017 में सातवें चरण में मिले थे. कांग्रेस को सिर्फ 5.02% वोट, जबकि SBSP यानी राजभर की पार्टी को 4.05% और अपना दल (S) को 2.91% वोट मिले थे.
2017 में आखिरी चरण की 54 सीटों पर बीजेपी को बंपर जीत मिली थी. BJP+ को 37 सीट हासिल हु थे, जबकि सपा ने 11 सीटों पर जीत दर्ज किए थे. इसके अलावा BSP को 6 सीटें नसीब हुई थी. वहीं कांग्रेस का इन 54 सीटों पर 2017 में खाता भी नहीं खुला था.
किस जिले में कितनी सीट?
आजमगढ़ जिले की 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
भदोही जिले की 3 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
चंदौली जिले की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
गाजीपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
जौनपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
मऊ जिले की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
मिर्जापुर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
सोनभद्र जिले की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
वाराणसी जिले की 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंगकिन जिलों में वोटिंग?
आजमगढ़
मऊ
गाजीपुर
जौनपुर
वाराणसी
मिर्जापुर
चंदौली
सोनभद्र
भदोहीयोगी सरकार के 6 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा. नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल और संगीता बलवंत समेत कई दिग्गज मैदान में हैं. सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी.
यूपी में आज आखिरी चरण का मतदान होना है. सुबह 7 बजे से 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सीएम योगी ने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की.