UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के मतदान में दिखी गिरावट, केवल 56% हुई वोटिंग

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Fri, 26 Apr 2024-8:38 pm,

UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. ये आठ सीटें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा हैं. दूसरे चरण की इन आठ सीटों पर 91 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला आज 1.67 करोड़ मतदाता करेंगे.

UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. ये आठ सीटें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा हैं. दूसरे चरण की इन आठ सीटों पर 91 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला आज 1.67 करोड़ मतदाता करेंगे.


साल 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजों की बात करें तो यूपी की जिन आठ चरणों में मतदान होने जा रहा है, उनमें से अमरोहा लोकसभा सीट के अलावा बाकी सभी सातों सीटें बीजेपी ने जीती थी.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Lok sabha chunav voting live: अलीगढ़ में 06 बजे तक लगभग 56.57 प्रतिशत वोटिंग की सूचना है.

  • UP Lok sabha chunav voting live: अलीगढ़ में 06 बजे तक लगभग 56.57 प्रतिशत वोटिंग की सूचना है.

  • किस सीट पर कितना मतदान

    UP Lok sabha chunav voting live: शाम पांच बजे तक अलीगढ़ में 54.36 प्रतिशत, अमरोहा में 61.89 फीसद, बागपत में 52.74 फीसद, बुलंदशहर में 54.34 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 51.66 फीसद, गाजियाबाद में 48.21 फीसद, मथुरा में 46.96 फीसद और मेरठ में 54.62 फीसद मतदान हो चुका है.

  • उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर शाम पांच बजे तक 52 प्रतिशत से अधिक मतदान 
    UP Lok sabha chunav voting live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर शाम पांच बजे तक 52.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट पर मतदान हो रहा है.

  • UP Lok sabha chunav voting live: तीन बजे तक 44 प्रतिशत से अधिक मतदान 
    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 44.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी. दोपहर तक लोग छाता लेकर धूप से बचते हुए कतार में लगते नजर आये. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अपराह्न तीन बजे तक अलीगढ़ में 44.08 प्रतिशत, अमरोहा में 51.44 फीसद, बागपत में 42.92 फीसद, बुलंदशहर में 44.54 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 44.08 फीसद, गाजियाबाद में 41.13 फीसद, मथुरा में 39.45 फीसद और मेरठ में 47.52 फीसद मतदान हो चुका है. 

  • UP Lok sabha chunav voting live: मो. शामी ने कहा कि अच्छे स्कूल,कालेज बनाने के लिए वोट करना चाहिए. मेरे लिए गर्व की बात है पीएम ने मेरे लिए दो शब्द बोले. आपको पूछने का हक नहीं है कि किसको वोट किया है.

  • UP Lok sabha chunav voting live: मो. शामी ने कहा कि अच्छे स्कूल,कालेज बनाने के लिए वोट करना चाहिए. मेरे लिए गर्व की बात है पीएम ने मेरे लिए दो शब्द बोले. आपको पूछने का हक नहीं है कि किसको वोट किया है.

  • UP Lok sabha chunav voting live: दोपहर तीन बजे तक यूपी में 44.13 फीसदी वोटिंग

  • UP Lok sabha chunav voting live: गौतमबुद्ध नगर में दोपहर तीन बजे तक 44.01 फीसदी वोटिंग हुई है. 

  • UP Lok sabha chunav voting live: अमरोहा में सबसे ज्यादा मतदान 

    अमरोहा- 40.67%
    मेरठ- 38.33%
    बागपत- 34.17%
    गाजियाबाद- 33.99%
    गौतमबुद्ध नगर- 36.05%
    अलीगढ़- 35.55%
    बुलन्दशहर- 35.35%
    मथुरा- 32.70%

  • UP Lok sabha chunav voting live: मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी और गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. देश भर में सभी क्षेत्रीय दल भाजपा के खिलाफ जीत रहे हैं."

  • UP Lok sabha chunav voting live: उत्तर प्रदेश में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान हुआ है. उधर, मथुरा में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखा है, 10 साल के कार्यों को देखा है और वे उससे प्रभावित हुए हैं... महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार जो भी फैसला लेगी उसमें हम उनके साथ हैं."

  • UP Lok sabha chunav voting live: अधिकारियों के समझाने पर मतदान के लिए माने लोग

    उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र में शिकारपुर के ब्लॉक पहासू के गांव अकरवास में लोगों ने मतदान केंद्र संख्या 199 पर मतदान का बहिष्कार किया. एसडीएम और सीओ शिकारपुर के हस्तक्षेप के बाद मतदान शुरू हुआ.

    एसडीएम शिकारपुर प्रियंका गोयल का कहना है, 'ग्रामीणों का कहना है कि एक खास रास्ता नहीं बनाया गया है और गांव में पानी भरा हुआ है. वोट बहिष्कार के पीछे यही कारण है. हमें आज से पहले इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली थी.'

     

  • UP Lok sabha chunav voting live: रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

     

  • UP Lok sabha chunav voting live:

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं के लिए है व्हीलचेयर की सुविधा

     

  • UP Lok sabha chunav voting live: दूसरे चरण की 8 सीटों पर 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

    अलीगढ़ - 24.42%
    अमरोहा - 28.45%
    बागपत - 22.74%
    बुलंदशहर - 23.43%
    गौतमबुद्ध नगर - 24.26%
    गाजियाबाद - 23.19%
    मथुरा- 23.07%
    मेरठ - 25.67%

  • UP Lok sabha chunav voting live: 'हमारा मतदान प्रतिशत 2019 से बेहतर होगा'

    उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा, 'हमारा मतदान प्रतिशत 2019 से बेहतर होगा. हर जगह पीने के पानी, शौचालय, छाया आदि की व्यवस्था की गई है. जिला और राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं शिकायतों के लिए हमने अच्छी व्यवस्था की है, जिससे हम शिकायतों का त्वरित समाधान कर रहे हैं. सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं.'

  • UP Lok sabha chunav voting live: गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में 9 बजे तक क्रमशः 10.67 प्रतिशत और 11.57 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • UP Lok sabha chunav voting live: मेरठ में 9 बजे तक 12.28 फीसदी वोटिंग हुई

    बुलंदशहर - 11.99 प्रतिशत
    बागपत - 11 प्रतिशत

  • UP Lok sabha chunav voting live: यूपी में अमरोहा सीट पर 9 बजे तक सर्वाधिक मतदान

    अलीगढ़ - 12.20%
    अमरोहा - 14.32%
    मथुरा - 10.09%

  • UP Lok sabha chunav voting live: उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 9 बजे तक 11.67% वोटिंग हुई है

  • UP Lok sabha chunav voting live: मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा, 'मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वे मतदान जरूर करें. मैं यहां पैदा हुआ हूं, यहां बड़ा हुआ हूं और यहां तक ​​​​कि मेरी पढ़ाई यहीं हुई, तो मैं बाहरी कैसे हूं?'

     

  • UP Lok sabha chunav voting live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू होने के बाद गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग ने अपना वोट डाला.

     उन्होंने कहा, 'मैंने आज अपना वोट डाल दिया है. मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं अब निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा. वोट देना देश की सेवा करने का एक अवसर है...'

     

  • UP Lok sabha chunav voting live: दूसरे चरण में यूपी की आठों सीटों पर मतदान शुरू

  • UP Lok sabha chunav voting live: यूपी की इन आठ सीटों पर 1.67 करोड़ मतदाता 91 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. गौतमबुद्ध नगर और मथुरा सीट पर सबसे ज्यादा 15-15 प्रत्याशी हैं जबकि बुलंदशहर सीट पर सबसे कम छह उम्मीदवार हैं.

  • UP Lok sabha chunav voting live: यूपी की किन आठ सीटों पर हो रहा मतदान

    अमरोहा
    मेरठ
    बागपत
    गाजियाबाद
    गौतमबुद्ध नगर
    बुलंदशहर
    अलीगढ़
    मथुरा

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link