नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav Dates Rajasthan, UP, Maharashtra, Karnataka: निर्वाचन आयोग ने आज शनिवार 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार 543 लोकसभा सीटों पर कुल सात चरणों में लोकसभा के चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण के 26 अप्रैल को, तीसरे चरण के 7 मई को, चौथे चरण के 13 मई, पांचवें चरण के 20 मई को, छठे चरण के 25 मई को सातवें चरण के मतदान 1 जून को कराए जाएंगे. वहीं, नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.  


2024 के लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चरण         सीटें           तारीख
पहला        102          19 अप्रैल
दूसरा         89            26 अप्रैल
तीसरा        94            07 मई
चौथा          96           13 मई
पांचवां        49            20 मई
छठा           57           25 मई
सातवां        57            01जून


चुनावी नतीजों का ऐलान - 4 जून


यूपी में लोकसभा चुनाव की तारीख (UP Election Date)


उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर कुल 7 चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण में 8 सीटों पर, दूसरे चरण में 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 10 सीटों पर, चौथे चरण में 13 सीटों पर, पांचवें चरण में 14 सीटों पर, छठे चरण में 14 सीटों पर और सातवें चरण में 13 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. 


राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तारीख (Rajasthan chunav Date)


राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर 2 चरण में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. वहीं, दूसरी चरण का मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तारीख (Maharashtra chunav Date)


महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरण में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीटों पर चुनाव होंगे. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर और पांचवें चरण में 20 मई को 13 सीटों पर चुनाव होंगे. 


गुजरात में लोकसभा चुनाव की तारीख (Gujarat chunav Date)


गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर एक चरण में 7 मई को चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे. 


मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीख (MP chunav Date)


मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, नतीजे 4 जून को जारी कर दिए जाएंगे. 


तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव की तारीख (Tamil Nadu Election Date)


तमिलनाडु की 39 सीटों पर चुनाव 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होंगे. जबकि नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे. 


कर्नाटक में लोकसभा चुनाव की तारीख (Karnataka Election Date)


इसके अलावा कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 7 मई को. चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.