नई दिल्ली:Lok Sabha Chunav Result 2024: देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल में कांग्रेस को अच्छी सीटें मिलती दिख रही हैं. शुरुआती रुझानों में कई राज्य ऐसे हैं जहां पर एग्जिट पोल के आंकड़ों को भी कांग्रेस फेल करती दिख रही है. जहां एनडीए ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है और वह 280 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस ने भी 99 लोकसभा सीटों पर बढ़त बना रखी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के खाते में इतनी सीटें


चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस को 99 सीटें मिल चुकी हैं. 528 सीटों के लिए उपलब्ध  निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. सुबह 10:30 बजे तक भाजपा 234 सीटों पर आगे थी. गुजरात की सूरत सीट पर वह पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ के खाते में (‘इंडिया’) 223 सीटे हैं. बता दें कि 2019 में कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटें मिली थीं.


विपक्षी दल का बेहतर प्रदर्शन


विपक्षी दलों का यह प्रदर्शन एग्जिट पोल के अनुमानों की तुलना में काफी बेहतर दिख रहा है. उत्तर प्रदेश में भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है, जहां समाजवादी पार्टी 33 सीटों पर आगे है. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगू देशम पार्टी आगे है, जबकि ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) लोकसभा चुनाव में बड़ी हार की ओर बढ़ती दिख रही है. 


बहुमत की तरफ अग्रसर एनडीए


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती मंगलवार, 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू हो गई. एग्जिट पोल ने दिखाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेगा और फिर एक बार भाजपा तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी. वहीं रुझानों में एनडीए को बहुत मिलता दिख रहा है. अब तक एनडीए के खाते में 293 सीटें आ चुकी हैं.


ZEEभारत विजेताओं की सूची को अपडेट कर रहा है, जुड़े रहें (Lok Sabha Election Result 2024 winners list)