नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2024 First Phase: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. आज यानी 30 मार्च, 2024 को नामांकन वापसी का आखिरी दिन है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में 28 मार्च नामांकन वापसी की आखिरी तारीख
पहले फेज में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. बाकी 20 राज्यों में नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च रखी गई है. अकेला बिहार ऐसा राज्य है, जहां पर 2 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. दरअसल, बाकी राज्यों में 27 मार्च तक नामांकन दाखिल गए थे, सिर्फ बिहार में चुनावी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 मार्च थी.


पहले फेज यहां होगी वोटिंग
पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होनी है. आइए, जानते हैं कि किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग होगी.
तमिलनाडु: 39
राजस्थान: 12
उत्तर प्रदेश: 8
मध्य प्रदेश: 6
महाराष्ट्र:5
असम: 5
उत्तराखंड: 5
बिहार: 4 
पश्चिम बंगाल: 3
अरुणाचल प्रदेश: 2
मणिपुर: 2
मेघालय: 2
छत्तीसगढ़: 1
मिजोरम: 1
नागालैंड: 1
त्रिपुरा: 1
सिक्किम: 1
अंडमान एंड निकोबार: 1
जम्मू-कश्मीर: 1
लक्षद्वीप: 1
पुडुचेरी: 1


सात चरणों में होगी वोटिंग
गौरतलब है कि लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होनी है. मतदान क्रमशः 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होना हो. इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इसके बाद देश में नई सरकार का गठन होगा. 


ये भी पढ़ें- कमलनाथ के गढ़ में खिलेगा 'कमल'? छिंदवाड़ा के इस दिग्गज नेता ने भी छोड़ा कांग्रेस का हाथ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.