Lok Sabha Chuanv 2024: चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग, इन पर बीते तीन चुनाव में कौन रहा भारी?
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की जिन 96 सीटों पर वोटिंग है, उन पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा भारी रही थी.
नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: आज (13 मई, 2024) देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों वोटिंग हो रही है. इन पर 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 1540 और महिलाओं की संख्या 170 है. नतीजे 4 जून को आएंगे.
इन राज्यों में वोटिंग
चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश की 25 , तेलंगाना की 17, यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीटों परवोटिंग है.
कौन कितने सीट पर लड़ रहा चुनाव
NDA गठबंधन
भाजपा 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
TDP 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
शिवसेना (शिंदे गुट) 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
अन्य सहयोगी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे.
INDIA गठबंधन
कांग्रेस 61 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
RJD 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
सपा 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
शिवसेना (यूबीटी) 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
अन्य दल
YSR कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
BJD बीजेडी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
BRS 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
TMC 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही.
AIMIM 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही
2019 के नतीजे
2024 के लोकसभा चुनाव में जिन चौथे चरण की 96 सीटों पर वोटिंग है, उन पर 2019 के चुनाव में भाजपा भारी रही. भाजपा 89 सीटों पर चुनाव लड़ी और 42 सीटों पर जीती. जबकि कांग्रेस ने 85 सीटों पर चुनाव लड़ा और केवल 6 ही सीट जीत पाई. YSR कांग्रेस 22 सीट, BRS 9 सीटें जीती.
2014 के नतीजे
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 38 सीटें जीती. कांग्रेस केवल 3 सीटें ही जीत पाई. यह कांग्रेस के लिए मोदी लहर में बड़ा झटका था
2009 के नतीजे
2009 में कांग्रेस की सरकार बनी थी. इस चुनाव में भाजपा को 10 सीटें ही मिली थी. लेकिन कांग्रेस ने 50 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.