नई दिल्लीः Lok Sabha Election 2024: सोमवार 5 फरवरी को लोकसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी बात कही है और विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की मुझे देश की जनता का मिजाज देखकर लग रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 पार तो बीजेपी को 370 सीटें सीटों पर जीत मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बीजेपी को मिलेगी 370 सीटें'
पीएम मोदी ने कहा, 'देश में एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ है, जो भारत की महान परंपरा को ऊर्जा देता रहेगा. हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी अब ज्यादा दूर नहीं है. इसमें ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिनों का समय बचा हुआ है. पूरा देश कह रहा है कि अबकी बार मोदी सरकार. मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता, लेकिन फिलहाल मैं जिस तरह से देश का माहौल देख रहा हूं, उससे मुझे लगता है कि इस बार एनडीए 400 पार तो बीजेपी को 370 सीटें मिलने वाली हैं.' 


'भारतीयों को आलसी समझते थे नेहरू जी' 
इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि लाल किले से प्रथम प्रधानमंत्री ने कहा था कि हिंदुस्तान में ज्यादा मेहनत करने की आदत आमतौर से नहीं है. हम उतना काम नहीं करते हैं, जितना यूरोप, जापान या चीन, रूस और अमेरिका के लोग करते हैं. ये ना समझिए कि ये कौमें जादू से खुशहाल हुई, वे मेहनत और अक्ल से हुई हैं. मोदी ने आगे कहा कि नेहरू जी भारतीयों को आलसी समझते थे. 


प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी पर साधा निशाना
इस दौरान पीएम ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी की सोच भी उनसे कोई अलग नहीं थी. इंदिरा जी ने कहा था कि हमारी आदत ये है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है, तो हम आत्मतुष्टि की भावना से भर जाते हैं और जब कोई कठिनाई आ जाती है, तो हम नाउम्मीद हो जाते हैं. कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि पूरे राष्ट्र ने ही पराजय की भावना को अपना लिया है. ये सोच इनकी हमारे देश के भारतीयों के प्रति रही है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: जीतनराम मांझी नाराज... क्या गिर जाएगी नीतीश सरकार?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.