Lok Sabha Election 2024: कौन हैं सोमनाथ भारती? आप ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से बनाया उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली के चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. ऐसे में आइए एक नजर सोमनाथ भारती के अभी तक के राजनीतिक सफर पर डालते हैं.
नई दिल्लीः Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली के चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. ऐसे में आइए एक नजर सोमनाथ भारती के अभी तक के राजनीतिक सफर पर डालते हैं. सोमनाथ भारती का जन्म 10 मई 1974 में हुआ था. उनका बचपन बिहार के नवादा जिला के हिसुआ बाजार में बीता है.
मालवीय नगर से विधायक हैं सोमनाथ भारती
मौजूदा समय में सोमनाथ भारती दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा सीट से विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन हैं. सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. अपनी शुरुआत की शिक्षा नवादा से पूरी करने के बाद वे पटना चले गए. यहां से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की और दिल्ली आ गए. फिर दिल्ली आईआईटी से एमएससी की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की.
साल 2013 में पहली बार लड़ा था चुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राजनीति में आने से पहले सोमनाथ भारती वकालत करते थे. एक वकील के रूप में सोमनाथ भारती दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अभ्यास कर चुके हैं. साल 2013 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर उन्होंने दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद 28 दिसंबर 2013 से 14 फरवरी 2014 तक दिल्ली सरकार में कानून, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार, कला और संस्कृति मंत्री रहे.
2020 में तीसरी बार जीते चुनाव
इसके बाद सोमनाथ भारती ने आप सरकार से इस्तीफा दे दिया. साल 2015 में दूसरी बार मालवीय नगर सीट से उन्होंने विधायकी का चुनाव जीता. इसके बाद 2020 के दिल्ली विधानसभा सीट में भी उन्होंने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Chunav 2024: 29 फरवरी को आ सकती है BJP की पहली लिस्ट, जानें किन नामों का हो सकता है ऐलान?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.