Election Results 2024: भारत के चुनाव आयोग ने 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 542 के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें भाजपा ने 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं. लोकसभा में 543 सदस्य हैं, जबकि भाजपा के सूरत उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद 542 सीटों के लिए मतगणना हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को घोषित परिणामों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लोकसभा में बहुमत प्राप्त हो गया है.


भाजपा के उम्मीदवारों ने मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा था, उन्हें 240 सीटों पर जीत हासिल हुई, जो कि 272 के बहुमत के आंकड़े से कम है और सरकार बनाने के लिए उसे पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए में सहयोगियों के समर्थन की आवश्यकता है. भाजपा ने अपने दम पर 2019 और 2014 में क्रमशः 303 और 282 सीटें जीतीं थी.


नायडू और नीतीश का सहारा
प्रमुख सहयोगी एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और नीतीश कुमार की जेडी(यू) ने आंध्र प्रदेश और बिहार में क्रमशः 16 और 12 सीटें जीती है. ऐसे में अन्य गठबंधन सहयोगियों के समर्थन से एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.


कांग्रेस-सपा
विपक्षी दल कांग्रेस ने 2019 में जीती गई 52 सीटों के मुकाबले 99 सीटें जीतीं. कांग्रेस को राजस्थान और हरियाणा में फायदा हुआ औप भाजपा को नुकसान. वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों के साथ INDIA गठबंधन का मनोबल ऊंचा रखा. 


बंगाल का हाल
वहीं विपक्षी गठबंधन के एक अन्य प्रमुख सदस्य तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में 29 सीटें जीतीं, जो 2019 में उसकी 22 सीटों से अधिक है. यहां पिछले लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीतने वाली भाजपा ने 12 सीटें जीतीं.


नतीजों में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को वह शानदार जीत नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी और जैसा कि एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया था.


बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में 640 मिलियन से अधिक मतों की गिनती होनी थी, जो 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आयोजित की गई थी.


राजनीतिक दलों का प्रदर्शन, फुल लिस्ट (Lok Sabha polls)


  • भाजपा - 240

  • कांग्रेस - 99

  • समाजवादी पार्टी - 37

  • तृणमूल कांग्रेस - 29

  • द्रमुक - 22

  • तेदेपा - 16

  • जद(यू) - 12

  • शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) - 9

  • राकांपा (शरद पवार) 7, 1 पर आगे

  • शिवसेना - 7

  • लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) - 5

  • वाईएसआरसीपी - 4

  • राजद - 4

  • माकपा - 4

  • भारतीय संघ मुस्लिम लीग - 3

  • आप - 3

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा - 3

  • जनसेना पार्टी - 2

  • माकपा (माले) (एल) - 2

  • जद(एस) - 2

  • विदुथलाई चिरुथैगल काची - 2

  • माकपा - 2

  • रालोद - 2

  • नेशनल कॉन्फ्रेंस - 2

  • यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल - 1

  • असम गण परिषद - 1

  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) - 1

  • केरल कांग्रेस - 1

  • क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी - 1

  • एनसीपी - 1

  • लोगों की आवाज़ पार्टी - 1

  • ज़ोराम पीपुल्स मूवमेंट - 1

  • शिरोमणि अकाली दल - 1

  • राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - 1

  • भारत आदिवासी पार्टी - 1

  • सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा - 1

  • मरूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम - 1

  • आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) - 1

  • अपना दल (सोनीलाल) - 1

  • आजसू पार्टी - 1

  • एआईएमआईएम - 1

  • स्वतंत्र - 7


290 से ज़्यादा सीटों के साथ, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पास मामूली बहुमत है. 230 से ज़्यादा सीटें जीतने के बाद, INDIA गठबंधन टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडी(यू) जैसे बीजेपी के सहयोगियों का समर्थन जीतने की कोशिश कर सकता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.