Top Richest and Poorest Candidates: देश 25 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है. मैदान में 889 उम्मीदवारों के साथ, इस चरण में सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार एक ही राज्य हरियाणा से चुनाव लड़ेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1241 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले सबसे अमीर उम्मीदवार और भाजपा नेता नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.


कुल संपत्ति 2 रुपये के साथ निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर रणधीर सिंह रोहतक से चुनाव लड़ेंगे.


सबसे अधिक संपत्ति वाले टॉप 10 उम्मीदवार
-
नवीन जिंदल (बीजेपी) 1241 करोड़+रुपये (कुरुक्षेत्र)
-संत्रप्त मिश्रा (BJD) 482 करोड़+रुपये (कटक)
-सुशील गुप्ता (आप) 169 करोड़+रुपये (कुरुक्षेत्र)
-नैना सिंह चौटाला (जेजेपी) 139 करोड़+रुपये (हिसार)
-राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी) 121 करोड़+रुपये (गुरुग्राम)
-फौजी जय कवर त्यागी (दीक्षित) (IND) 113 करोड़+ रुपये (गुरुग्राम)
-मेनका संजय गांधी (बीजेपी) 97 करोड़+रुपये (सुल्तानपुर)
-महेंद्र प्रताप सिंह (कांग्रेस) 90 करोड़+रुपये (फरीदाबाद)
-बहादुर सिंह (जेजेपी) 88 करोड़+रुपये (भिवानी-महेंद्रगढ़)
-राज कुमार आनंद (बीएसपी) 83 करोड़+ रुपये (नई दिल्ली)


सबसे कम संपत्ति वाले टॉप 10 उम्मीदवार
-मास्टर रणधीर सिंह (आईएनडी) 2 रुपये (रोहतक)
-राम कुमार यादव {(एसयूसीआई(सी)} 1686 रुपये (प्रतापगढ़)
-खिलखिलाकार (बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी) 2000 रुपये {उत्तर पश्चिम दिल्ली (एससी)}
-नंद राम बागरी (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल) 2000 रुपये {उत्तर पश्चिम दिल्ली (एससी)}
-दिलीप कुमार बराल (IND) 4032 रुपये (पुरी)
-जॉयदेव धानक (बसपा) 5000 रुपये {बिष्णुपुर (एससी)}
-अश्वनी (आईएनडी) 5319 रुपये (सोनीपत)
-सुबास (आईएनडी) 10,000 रुपये {मछलीशहर (एससी)}
-संजीब डे (IND) 13,056 रुपये (मेदिनीपुर)
-वीरेंद्र IND 14,000 (साउथ दिल्ली)


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.