नई दिल्ली. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में आम लोगों के सुझावों को  घोषणापत्र में जगह देगी. पार्टी ने बुधवार को एक वेबसाइट और ई-मेल आईडी जारी कर इस साल के लोकसभा चुनाव के वास्ते अपने घोषणापत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. इस संबंध में पार्टी की मेनिफेस्टो कमेटी के हेड पी चिदंबरम ने कहा है कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र के लिए संवाद कर रही है और लोगों से सुझाव मांग रही है. सुझाव वेबसाइट ‘आवाजभारतकी डॉट इन’ पर या ईमेल आईडी ‘आवाजभारतकी एट द रेट ऑफ आईएनसी डॉट इन’ पर दिए जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले पी. चिदंबरम
पी. चिदंबरम का दावा है कि यह घोषणापत्र एक ‘जन घोषणापत्र’होगा.चिदंबरम ने कहा कि यह कवायद लोगों से सुझाव प्राप्त करने के लिए है. ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि हमारे पास अभी जो कुछ हफ्ते बचे हैं, उनमें यथासंभव सुझाव लिए जाएं. हम घोषणापत्र बनाने में लोगों को शामिल करना चाहते हैं. हमें आशा है कि सभी तबकों के लोग अपनी राय देंगे. हम आपसे अपील करते हैं और आपको निमंत्रण देते हैं कि आप जो सुझाव इस घोषणापत्र में शामिल कराना चाहते हैं, वे दें, ताकि यह जन घोषणापत्र बने.


प्रत्येक राज्य में एक संवाद कार्यक्रम
उन्होंने कहा-विचार यह है कि प्रत्येक राज्य में कम से कम एक संवाद कार्यक्रम हो. कुछ राज्यों में एक से अधिक जन संवाद हो सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों से भी संपर्क किया जाएगा, कांग्रेस नेता ने कहा कि जो भी संवाद से जुड़ना चाहता है उसका स्वागत है लेकिन सहयोगियों के साथ घोषणापत्र पर चर्चा करने का निर्णय पार्टी प्रमुख द्वारा लिया जाएगा.


इंडिया गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में जाने की तैयारी
बता दें कि कांग्रेस इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. इसी क्रम में पार्टी अपने अन्य सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर बातचीत कर रही है. माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया में जल्द ही सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर आम राय बन सकती है. 


ये भी पढ़ें- Mewaram Jain: कौन हैं मेवाराम जैन, जिनके MMS लीक हुए; रेप का आरोप भी लगा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.