नई दिल्ली: Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिलती हुई दिख रही है. महाविकास अघाड़ी करारी हार की ओर अग्रसर है. ये नतीजे बीते लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक उलट हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों ने महाविकास अघाड़ी के दलों में कॉन्फिडेंस भरा था, लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजों से इन्हें बड़ा झटका लगा है. ये खबर लिखने तक भाजपा 218 सीटों पर और महाविकास अघाड़ी 55 सीटों पर आगे चल रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र में महायुति की जीत के तीन बड़े कारण
1. मुख्यमंत्री- मेरी लाडली बहन योजना: महाराष्ट्र में महायुति की विजयी के पीछे 'मुख्यमंत्री- मेरी लाडली बहन योजना' को बड़ा कारण माना जा रहा है. इस योजना के महिला लाभार्थियों के खाते में 1500 रुपये सरकार द्वारा भेजे जाते हैं. महायुति का वादा था कि सरकार लौटने पर वे 600 रुपये और बढ़ाकर ये रकम 2100 कर देंगे. इसी स्कीम ने भाजपा के ग्राउंड को मध्य प्रदेश में भी बदल दिया था और स्पष्ट बहुमत दिलाया.


2. RSS की भूमिका: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के निराशाजनक नतीजों के बाद RSS ने ग्राउंड लेवल पर मेहनत करना शुरू की. RSS के 65 सहयोगी संगठन जमीन पर उतरे. इन्होंने हिंदुओं को लामबंद किया, सैंकड़ों बैठके की. खुद देवेंद्र फडणवीस ने भी कई बार RSS के पदाधिकारियों से मुलाकात की.


3. देवेंद्र फडणवीस को फ्री हैंड: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को भाजपा ने फ्री हैंड दिया. उन्होंने अपनी हर चुनावी चाल बहुत सोच-समझकर चली. भाजपा और आरएसएस की बीच पुल बनने का काम किया. फडणवीस संघ के नेताओं के भी फेवरेट हैं और भाजपा आलाकमान के भी. लिहाजा, वे दोनों को संतुष्ट करने में कामयाब हुए.


कौन बन सकता है मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री की रेस में सबसे पहला नाम देवेंद्र फडणवीस का ही माना जा रहा है. उनके बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और NCP नेता अजित पवार भी रेस में हैं. 



ये भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar: कौन बनेगा Maharashtra का मुख्यमंत्री? फलोदी सट्टा बाजार ने बताया इस नेता का नाम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.