Election Result 2024: Maharashtra और Jharkhand में कितने बजे आएगा पहला रुझान, कहां देखें Live Updates?
Maharashtra Jharkhand Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. चलिए जानते हैं कि नतीजों के लाइव अपडेट्स कहां से लिए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: Maharashtra Jharkhand Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. 23 नवंबर, 2024 को दोनों राज्यों के नतीजे आ जाएंगे. इनके अलावा, जिन राज्यों में कुछ लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए हैं, उनके भी नतीजे आने हैं. चलिए, जान लेते हैं कि पहला रुझान कितने बजे आएगा और आप इसे कहां देख सकते हैं.
कितने बजे आएगा पहला रुझान? (Maharashtra Jharkhand Election Result 2024 Time)
महाराष्ट्र और झारखंड में 8 बजे से गिनती शुरू हो जाएगी. पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती होगी, इसके बाद EVM खोले जाएंगे. पहला रुझान 8 बजे के बाद कभी भी आ सकता है. 8 बजने के कुछ ही पल बाद आप पहला रुझान देख पाएंगे.
कहां देखें रिजल्ट?
यदि आपको महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा और अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे देखने हैं तो आप जी भारत की वेबसाईट https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan पर जाकर देख सकते हैं. आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाईट https://results.eci.gov.in/ पर भी जाकर चुनाव नतीजों के अपडेट्स देख सकते हैं. यहां पर आप देख सकते हैं कि किस सीट से कौनसा प्रत्याशी कितने वोटों से आगे है.
महाराष्ट्र में 288 सीटों के परिणाम आएंगे
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के नतीजे जारी होंगे. 145 सीटें पाने वाला गठबंधन चुनाव में जीत दर्ज कर प्रदेश में सरकार बनाएगा. यहां पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर हैं. एग्जिट पोल्स में महायुति को मामूली बढ़त दिखाई गई है. फिलहाल महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सरकार है.
झारखंड में 81 सीटों के परिणाम आएंगे
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. यहां पर सरकार बनाने के लिए 42 सीटों की आवश्यकता होगी. INDIA और NDA गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. INDIA में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और RJD समेत अन्य छोटे दल शामिल हैं. फिलहाल यहां पर JMM की सरकार है, जिसे कांग्रेस का समर्थन भी हासिल हो.
ये भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार ने पलटे खींवसर के भाव, क्या RLP की बेनीवाल जीतेंगी चुनाव?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.