ढाई घंटे चली इंडिया गठबंधन की बैठक, खड़गे बोले- हम 295+ सीटें जीत सकते हैं
चुनाव के अंतिम चरण के दिन विपक्षी गठबंधन `इंडिया` की अहम बैठक हुई है. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई है.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295+ सीटें चुनाव में जीत रहा है. उन्होंने कहा कि यह हमारा आंकलन है और जनता का सर्वे है. इसके अलावा खड़गे ने यह भी बताया कि बैठक के दौरान 4 जून को वोटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं को तकनीकी बातों पर जागरूक करने को लेकर भी गहन चर्चा हुई है. बता दें लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने गठबंधन में एकता का संदेश देने की कोशिश भी की. उन्होंने अपने साथ मौजूद सभी दलों के नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि हम सब एक हैं. खड़गे ने कहा- आज हमने बहुत मुद्दों पर चर्चा की चुनाव के वक्त क्या क्या कठिनाई हो सकती हैं, कार्यकर्ताओं को क्या इंस्ट्रक्शन देना है. काउंटिंग के दिन कैसे केयर रखना है. हमें अपनी बात को कैसे रखना है इसपर चर्चा हुई. बीजेपी के साथी एग्जिट पोल पर चर्चा करेंगे. वो कन्फ़्यूजन फैलायेंगे. इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. ये आकड़ा हमने आज फाइनल किया है. जनता जो कहती है वो हम उसके पास रख रहे हैं.
ये नेता बैठक में रहे मौजूद
बता दें कि इस अहम बैठक में खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, द्रमुक के टी.आर. बालू, झारखंड मुक्त मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी इस बैठक में भाग लिया.
खड़गे ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
खड़गे ने सोशल मीडिया पर लिखा-मतगणना वाले दिन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं ने आज अनौपचारिक बैठक की. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं. मैं उनमें से प्रत्येक को उनकी सम्मानजनक उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूं. हमने अपनी पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ा है और सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है. बदलेगा भारत, जीतेगा इंडिया.
ये भी पढ़ें- 75 दिन, 80 इंटरव्यूज, 206 रैलियां... ये PM मोदी का रिपोर्ट कार्ड, जानें राहुल कितने पीछे?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.