कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी समेत सभी विपक्षी दलों को हाई वोल्टेज झटका लगा है. भाजपा के चाणक्य अमित शाह दीदी के गढ़ में जाकर ममता बनर्जी की TMC, कांग्रेस और लेफ्ट के खेमे में खलबली मचा दी. भाजपा ने बंगाल में दीदी से दो-दो हाथ करने की पूरी तैयारी कर ली है.


दीदी के विधायकों को भाजपा ने तोड़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले दो दिन पहले ममता बनर्जी के बड़े रणनीतिकारों में शामिल शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को ठेंगा दिखाया और पार्टी और पद दोनों से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद शुवेंदु अधिकारी ने दीदी के खिलाफ अपनी जुबान की धार बढ़ानी शुरू कर दी. अमित शाह के बंगाल दौरे के वक्त बीजेपी के मंच पर शुवेंदु अधिकारी पहुंचे और शुवेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए.


इसे भी पढ़ें- West Bengal में गंदी राजनीति करने वाले लोगों को Amit Shah की चेतावनी


सिर्फ शुवेंदु अधिकारी ही नहीं, बल्कि शुवेंदु अधिकारी के साथ TMC के कई नेता पहुंचे और शुवेंदु के अलावा कुल 9 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. अमित शाह के सामने शुवेंदु बीजेपी में शामिल हुए साथ ही, शुवेंदु के साथ TMC के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए. आपको उन सारे नेताओं की लिस्ट देखनी चाहिए जो-जो भाजपा में शामिल हुए हैं.


शुवेंदु अधिकारी
अशोक डिंडा, विधायक, सीपीआई (CPI MLA Ashok Dinda)
सुनील मंडल, विधायक, टीएमसी (TMC MP Sunil Mondal)
बनाश्री मैती, विधायक, टीएमसी (TMC MLA Banasri Maity)
तापसी मंडल, विधायक, सीपीआईएम (CPIM MLA Tapasi Mondal)
सुदीप मुखर्जी, विधायक, कांग्रेस (INC MLA Sudip Mukherjee)
विश्वजीत कुंडू, विधायक, टीएमसी (TMC MLA Bishwajeet Kundu)
सैकत पंजा, विधायक, टीएमसी (TMC MLA Saikat Panja)
शीलभद्र दत्ता, विधायक, टीएमसी (TMC MLA Shilbhadra Datta)
दीपाली बिस्वा, विधायक, टीएमसी (TMC MLA Dipali Biswa)


इसे भी पढ़ें- Amit Shah के पहुंचने से पहले सुर्खियों में शांतिनिकेतन, इस Poster को लेकर मचा बवाल


इन सभी विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. यानि ये सिर्फ ममता दीदी के लिए ही नहीं, बल्कि लेफ्ट और कांग्रेस के लिए भी बहुत बड़ा झटका है. क्योंकि चुनाव से ठीक पहले इतना बड़ा बदलाव भाजपा विरोधियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. मतलब साफ है कि बदलाव के लिए बंगाल बेकरार है.


इसे भी पढ़ें- Mamata Vs BJP: खतरे में दीदी की सियासत, क्योंकि BJP का स्पेशल-7 प्लान तैयार


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234