Nagaur Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: यह देश की सबसे हॉट सीटों में से एक है. नागौर लोकसभा सीट से भाजपा ने कांग्रेस से आई ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) को टिकट दिया. जबकि उनके सामने RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने ताल ठोकी. बेनीवाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे, इसलिए कांग्रेस ने भी उनको समर्थन दिया.


कौन जीता? (Nagaur Lok Sabha Chunav Result 2024)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. ज्योति मिर्धा चुनाव हार गईं.


2023 में विधानसभा हार चुकीं ज्योति
ज्योति ने भाजपा की टिकट पर 2023 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन वे हार गईं. ज्योति मिर्धा कांग्रेस के दिग्गज नेता नाथूराम मिर्धा की पोती हैं. इस बार दोनों प्रत्याशी जाट थे, इसलिए जाट वोट बैंक में बंटवारा हुआ. मुस्लिम और राजपूत निर्णायक भूमिका में हैं.


2019 में आमने-सामने थे ज्योति और बेनीवाल
 2019 के लोकसभा चुनाव में भी ज्योति और हनुमान आमने-सामने थे. बस फर्क इतना है कि तब ज्योति कांग्रेस में थीं और हनुमान NDA के प्रत्याशी थे. तब NDA प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल 1.81 लाख वोटों से जीते थे. यहां पर इस बार कुल वोटर्स की संख्या 21,46,725 है, इनमें 11,09,470 पुरुष वोटर्स और 10,37,243 महिला वोटर्स हैं. नागौर में इस बार 57.62% वोटिंग हुई.