नई दिल्लीः Odisha Assembly Election Results 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रुझानों में ओडिशा में अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है. राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 77 सीटों पर आगे है जबकि बीजू जनता दल 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 12 विधानसभा सीटों पर आगे है. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी (CPM) एक सीट पर आगे है. वहीं 1 निर्दलीय कैंडिडेट आगे है. भारत निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.


74 है बहुमत का आंकड़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओडिशा में बहुमत का आंकड़ा 74 है. राज्य भर में 70 केंद्रों पर मतगणना जारी है. लगभग 18-19 दौर की मतगणना होगी. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक हिंजिली सीट से आगे चल रहे हैं. इस सीट को उनका गढ़ माना जाता है. वह हिंजीलि और कांटाबांजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने किसी को भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया है. राज्य में पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा गया. 


'ओडिशा में बनने जा रही बीजेपी सरकार'


रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि ओडिशा में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 10 साल में बिना कांग्रेस के सपोर्ट और रिमोट के सफलता के साथ दो कार्यकाल पूरे किए हैं और सुशासन के सफर को 3 कार्यकाल में प्रवेश करवा रहे हैं. मैं इस बात से स्पष्ट सहमत हूं, जो भी रिजल्ट आएंगे, वो जुगाड़ की नहीं, स्पष्ट जनादेश की सरकार आएगी.


भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि इतिहास रचा जा रहा है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. यह अपने आप में एक इतिहास रचा जाएगा. मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं मोदी के टक्कर में, पुन: भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार बनने जा रही है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, बीजेपी का आंकड़ा बढ़ता जाएगा. जनता का आशीर्वाद नरेंद्र मोदी के साथ है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Result Live: मतगणना शुरू, पहले रुझान में NDA और INDIA गठबंधन में से कौन आगे? जानें पल-पल का अपडेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.