Odisha chunav date: भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार को ओडिशा विधानसभा चुनावों की तारीखें का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 13 मई को पहले चरण की वोटिंग होगी. वहीं, 4 जून को मतगणना होनी है. तो ऐसे में चार जून को पता चल जाएगा कि नई सरकार किसकी बनेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओडिशा विधानसभा चुनाव चार चरणों में होंगे. पहला चरण का मतदान 13 मई 2024 को होगा. दूसरे चरण का मतदान 20 मई को होगा. तीसरे चरण का मतदान 25 मई को होगा और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी.


वर्तमान ओडिशा विधान सभा का कार्यकाल 2 जून, 2024 को समाप्त हो रहा है. इससे पहले 2019 में ओडिशा का 16वीं विधानसभा चुनाव 147 सीटों पर 11 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2019 के बीच आयोजित किया गया था.


Odisha Assembly Elections: 2019 में कैया रहा था चुनाव?
2019 के ओडिशा विधान सभा चुनाव में बीजू जनता दल (बीजेडी) ने जीत हासिल की और लगातार पांचवीं बार सरकार बनाई. नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अप्रैल 2019 में हुए चुनाव में बीजू जनता दल (बीजेडी) ने 147 में से 112 सीटें जीतीं, उसके बाद भाजपा ने 23 और कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं. शेष सीटें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने जीतीं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.