पटना: बिहार होने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए NDA ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा और जदयू के साथ LJP भी NDA का हिस्सा है और तीनों दलों के एक साथ चुनाव लड़ने की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी ने दी बड़ी सौगात



आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार में एलपीजी पाइपलाइन परियोजना (LPG Pipeline Project) के एक खंड और दो बॉटलिंग संयंत्रों का उद्घाटन किया.


Delhi Riots: चार्जशीट में नेताओं के नाम होने पर बवाल, दिल्ली पुलिस ने कही ये बात


इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और बांका और चंपारण जिले में दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं.


रोजगार के अवसर पैदा होंगे- पीएम मोदी



प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि गैस पाइपलाइन परियोजना से बिहार में उर्वरक, बिजली और इस्पात क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और सीएनजी आधारित स्वच्छ यातायात प्रणाली का भी लाभ होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.


बिहार झारखंड रसोई गैस की समस्या खत्म होगी


उल्लेखनीय है कि इस लाइन में एलपीजी को आईओसी की पारादीप और हल्दिया रिफाइनरी की पाइपलाइन में डाला जाता है. इस पूरी परियोजना के पूर्ण होने के बाद यह सुविधा पारादीप आयात टर्मिनल और बरौनी रिफाइनरी से भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा मोदी ने आईओसी के बांका के एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इस परियोजना से बिहार व झारखंड की रसोई गैस की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी.