UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- महिलाओं ने ठाना, पुराना दौर नहीं आने देंगे
पीएम मोदी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी में गुंडों की हनक थी. इसका सबसे अधिक शिकार बेटियां होती थीं.
प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की महिलाओं ने ठान लिया है कि यहां पहले की सरकारों वाला दौर दोबारा नहीं लौटने देंगी.
प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण के कार्यकम में शामिल होने पहुंचे हैं. इस मौके उन्होंने बटन दबाकर 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास किया.
16 लाख महिलाओं को मदद
इसके साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के खातों में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इससे 16 लाख महिलाओं को मदद मिलेगी. इसके पहले उन्होंने बैंकिंग सखियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थियों से बात की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में विकास और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है. महिलाएं अब यूपी में दोबारा पहले की सरकारों वाला दौर लौटने नहीं देंगी.
महिलाओं की बढ़ी मजबूती
पीएम मोदी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी में गुंडों की हनक थी. इसका सबसे अधिक शिकार बेटियां होती थीं. वे जब थाने जाती थीं तो वहां अपराधियों को बचाने के लिए फोन आ जाते थे. योगी जी की सरकार ने ऐसे गुंडों को उनकी जगह पर पहुंचा दिया है. कहा कि अब कोई ताकत यूपी को फिर से अंधेरे में नहीं ढकेल सकती.
शादी की उम्र पर बोले पीएम
उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रयास किया जा रहा है. बेटियां भी चाहती हैं कि उन्हें पढ़ाई-लिखाई और आगे बढ़ने के बराबर के अवसर मिलें, लेकिन बेटियों की शादी की उम्र 21 करने पर किसे तकलीफ हो रही है यह सब देख रहे हैं.
बैंक सखियों की तारीफ
बैंक सखियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वजह से बैंक गांवों तक पहुंच गए हैं. इनके जरिए 75 लाख करोड़ का कारोबार हो रहा है. यह कोई छोटा काम नहीं है. कुछ समय पहले तक जिनके खुद के खाते नहीं थे, आज उन बहनों के हाथ में बैंकिंग की ताकत आ गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में घर का मालिकाना हक महिला के नाम होगा. महिला स्वयं सहायता समूह असल में राष्ट्र सहायता समूह है, जो महिलाओं के लिए बहुत ही लाभदायक है. इसमें 5 सालों में 13 गुना बढ़ोतरी हुई है. शहर हो या गांव महिलाओं के लिए हमारी सरकार हर छोटी बड़ी सुविधा दे रही है.
और क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब तक 2000 करोड़ महिलाओं को 10 हजार करोड़ से अधिक रुपये गर्भावस्था के दौरान दिए जा चुके हैं. सैनिटरी पैड को भी हमने गरीब से गरीब बेटियों तक पहुंचाने के लिए हर काम किया. सुकन्या राशि के तहत लाखों अकाउंट खुले हैं, ताकि बच्चियों को पढ़ाई में मदद मिल सके. स्वच्छ भारत के तहत करोड़ों शौचालय बनने से, उज्जवला योजना से गैस मिलने से, हर घर जल मिलने से भी उनके जीवन में वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Election: क्यों हरीश रावत कर रहे जिद? कांग्रेस आलाकमान को भी नहीं बख्श रहे
सबसे अधिक लाभ महिलाओं को इन योजनाओं का हुआ है. पहले पैसे के अभाव में इनके जीवन पर संकट रहता था. अब 5 लाख का इलाज मिलने से उनकी ये चिंता दूर हुई है. मोदी ने कहा कि जिन 202 पुष्टाहार प्लांट का आज उद्घाटन हुआ है उससे महिलाओं को काम भी मिलेगा और सुविधा भी.
इन योजनाओं ने यूपी की महिलाओं का जीवन बदलना शुरू कर दिया है. आज मुझे एक हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का अवसर मिला. यूपी की महिलाओं को योगी सरकार ने जो सम्मान दिया है वो अभूतपूर्व है. महिलाओं का जीवन पीढ़ियों का जीवन बदलने वाला होता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.