नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रैली की. यहां उन्होंने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम वो देश हैं, जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं. ये देश का दुर्भाग्य है कि ‘इंडी अलायंस’ के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है, उन सबका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि आज भाजपा का स्थापना दिवस है. बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में देशवासी जुड़े हैं. भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, भाजपा ने लोगों का दिल जीता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है.


सपा को बदलने पड़ रहे उम्मीदवार


पीएम मोदी ने कहा, समाजवादी पार्टी की स्थिति यह है कि उन्हें उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं. कांग्रेस को कैंडिडेट ही नहीं मिल रहे हैं. इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम है. देश उनकी किसी भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है. यूपी के लोग समझदार हैं. आपको याद होगा कि यूपी में दो लड़कों की फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है. उन्होंने फिर से इन लड़कों की फिल्म को रिलीज किया है. इस काठ की हांडी को इंडी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे.


कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की झलक


पीएम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है. कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है. उन्होंने कहा कि अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास न देश हित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्रनिर्माण का विजन. कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणापत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है. 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं. कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.