नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार को देश के किसानों के लिये सबसे ज्यादा काम करने वाली सरकार बताते हुए गुरुवार को कहा कि जब सरकारी योजनाएं शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचती हैं तो किसी भी भेदभाव और भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रह जाती और यही सच्ची 'धर्मनिरपेक्षता' तथा सच्चा ‘सामाजिक न्याय’ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मोदी की गारंटी को पूरा देश, गारंटी पूरी होने की गारंटी मानता है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिये बिगुल फूंकने की जरूरत नहीं है बल्कि खुद जनता ही उनके लिये इसका बिगुल फूंकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने पुलिस शूटिंग रेंज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में किसान बहुल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिये 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 46 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद अपने सम्बोधन में किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गईं विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि किसानों के लिए जितना उनकी सरकार ने काम किया है, उतना पहले किसी अन्य सरकार ने नहीं किया. उन्होंने कहा, ''हमारा पूरा प्रयास है कि सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे, इसलिए मोदी शत प्रतिशत की गारंटी दे रहा है. जब सरकार शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचती है तो किसी भी भेदभाव और भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रह जाती. यही सच्ची धर्मनिरेपक्षता है और यही सच्चा सामाजिक न्याय है.'' 


मोदी ने कहा कि गरीब, महिलाएं और युवा किसी भी समाज के हों, उनकी जरूरतें, उनके सपने, उनकी चुनौतियां एक जैसी ही हैं. उन्होंने कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' के नारे का जिक्र करते हुए कहा, ''आजादी के बाद लंबे समय तक कोई गरीबी हटाओ का नारा देता रहा तो कोई सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोलता रहा. सिर्फ कुछ परिवारों के घर अमीरी आई और कुछ ही परिवारों की राजनीति फली-फूली. सामान्य गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग तो अपराधियों और दंगों से सहमा हुआ था लेकिन अब देश में स्थितियां बदल रही हैं.'' 


कहा- 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और शेष को जल्द ही गरीबी को परास्त करने की उम्मीद है. उन्होंने दावा किया, “ पिछले 10 वर्षों में जन कल्याण की हर योजना का सीधा लाभ छोटे किसानों को मिला है. करोड़ों पक्के घर बने हैं जिनके बहुत बड़े लाभार्थी छोटे किसान और खेतिहर मजदूर हैं. पहली बार किसानों और खेत मजदूरों को भी पेंशन की सुविधा मिली है. मुफ्त राशन और मुफ्त इलाज के ज्यादातर लाभार्थी गांव के किसान परिवार और खेत मजदूर ही हैं.” बुलंदशहर से आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की खबरों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘मोदी विकास का बिगुल फूंकता रहता है.'' 


उन्होंने कहा कि 2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में पुरानी चुनौतियों से निपटने के साथ ही आर्थिक विकास को नई गति मिली है. प्रधानमंत्री ने कहा, ''आज भारत में दो बड़े डिफेंस कॉरिडोर पर काम चल रहा है. उनमें से एक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बन रहा है. आज भारत में नेशनल हाईवे का तेजी से विकास हो रहा है, उनमें से अनेक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं. आज हम उत्तर प्रदेश के हर हिस्से को आधुनिक एक्सप्रेसवे से जोड़ रहे हैं.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.