Raghogarh vidhan sabha chunav 2023: मध्य प्रदेश की राघौगढ़ सीट पर कांग्रेस के जयवर्धन सिंह ने 95738 वोटों से जीत हासिल की, उन्होंने बीजेपी के हीरेंद्र सिंह बंटी पीलाघाटा को हराया, जिन्हें 91233 वोट मिले थे. हिरेंद्र सिंह बंटी बन्ना (भाजपा), जयवर्धन सिंह (कांग्रेस) 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राघौगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवार थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का कुल प्रतिशत 82.84 प्रतिशत दर्ज किया गया था. 2018 के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के जयवर्धन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी को 46697 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह सीट जयवर्धन सिंह के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का राजनीतिक गृह क्षेत्र भी रही.


मध्यप्रदेश में मतदाताओं का हाल
मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 5,61,36,229 है, जिसमें 75,304 सर्विस वोटर शामिल हैं. 2,88,25,607 पुरुष मतदाता हैं, 2,72,33,945 महिला मतदाता हैं और अन्य मतदाता 1373 हैं. निर्वाचन क्षेत्र में ऐसी आबादी शामिल है जहां 38.8 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में रहते हैं जबकि शेष 61.2 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं.


ये भी पढ़ें- Gwalior vidhan sabha chunav 2023: शुरुआती रुझान में BJP के मौजूदा विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बढ़त बनाई, सामने हैं सुनील शर्मा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.