जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी दोनों ही सोशल इंजीनियरिंग का ध्यान रख रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक दो लिस्ट जारी की हैं. जहां बीजेपी ने 124 प्रत्याशी उतारे हैं तो वहीं कांग्रेस ने 76 नामों की घोषणा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों पार्टियों के टिकट बंटवारे में सोशल इंजीनियरिंग
दोनों पार्टियों के टिकट बंटवारे में सोशल इंजीनियरिंग दिख रही है. एक समाचार एजेंसी ने पॉलिटिकल एक्सपर्ट के हवाले से कहा है कि दोनों पार्टियों की ओर से जाट समुदाय को ज्यादा महत्व दिया गया है. दोनों की लिस्ट में जाट समुदाय को सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई है. बीजेपी ने अब तक 21 (17 फीसदी) टिकट जाट नेताओं को दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने 15 (20 फीसदी) टिकट दिए हैं.


गुर्जर समुदाय को लगभग समान सीटें मिलीं
वहीं बीजेपी ने राजपूत समुदाय को लगभग 10 प्रतिशत टिकट दिए हैं और कांग्रेस ने केवल 5 प्रतिशत को टिकट दिए हैं. हालांकि, कांग्रेस के करीब 125 टिकट अभी घोषित होने बाकी हैं. ऐसे में भविष्य में इन समुदायों के टिकट बढ़ सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि दोनों पार्टियों की ओर से लगभग बराबर संख्या में टिकट गुर्जर उम्मीदवारों को दिए गए हैं. अब तक बीजेपी से पांच और कांग्रेस से चार गुर्जर उम्मीदवारों को टिकट मिला है.


क्या कहते हैं पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स
पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि सभी सीटों पर टिकट देने का मुख्य आधार जाति है. पार्टियां इलाके के जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर ही टिकट देती हैं. लेकिन, कभी-कभी एक परिवार का प्रभाव या ध्रुवीकरण भी महत्वपूर्ण फैक्टर होते हैं.


यह भी पढ़िएः Israel Hamas War: भारत ने फिलिस्तीन के समर्थन वाले प्रस्ताव से बनाई दूरी, तो क्या बदल गया है नई दिल्ली का स्टैंड?  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.