नई दिल्ली: Ravindra Singh Bhati: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. भाटी के विपक्षियों का आरोप है कि उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए विदेशों की भारत विरोधी ताकतों से फंडिंग मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाटी पर लगा 'गद्दार' होने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाजपा की आईटी टीम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'धीरे-धीरे सब कुछ बाहर आएगा और अब साबित हो गया है कि रविंद्र सिंह भाटी गद्दार है.' इस फोटो में भाटी लंदन में एक प्रोफेसर से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. 


इस फोटो से खड़ा हुआ विवाद
दरअसल, राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी फरवरी, 2024 में लंदन गए थे. यहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर लंदन के ग्लोबल इंगेजमेंट और एम्पलॉयबिलिटी के VC के प्रोफेसर दिब्येंश आनंद से मुलाकात की. रविंद्र के विरोधियों का आरोप है कि प्रोफेसर दिब्येंश आनंद कश्मीर के मुद्दे पर भारत विरोधी प्रदर्शन के हिस्सा रहे हैं. 


सोशल मीडिया पर ट्रेंड
इसके बाद सोशल मीडिया पर #AntiIndiaRavindraBhati ट्रेंड होने लगा. इसके जवाब में #आएगा_तो_भाटी_ही #भाटी_दिल्ली_जायेगा ट्रेंड शुरू हुआ. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भाटी के पक्ष और विपक्ष में खूब ट्वीट हुए.
 
भाटी का जवाब
रविंद्र सिंह भाटी ने इसको लेकर अपनी बात भी रखी है. उन्होंने कहा पहले तो भाजपा मुझसे समर्थन मांग रही थी, तब मैं उनका अपना था. लेकिन अब उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं, तो मुझे देशद्रोही बता रहे हैं. अगर भाजपा मुझे देशद्रोही साबित कर दे, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. 


ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Chunav: क्या टूट जाएगा BJP का मिशन-80 का सपना? जानें फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.