Sakti City South Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित सक्ती विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार की करारी हार हुई है.  सक्ती विधानसभा सीट पर हुई मतगणना में कांग्रेस के चरण दास महंत ने भाजपा के खिलावन साहू को 12395 मतों से से पराजित किया. बता दें कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की सक्ती विधानसभा सीट कांग्रेस के उम्मीदवार और विधानसभा के स्पीकर चरण दास मंहत जीत गये हैं, जबकि बीजेपी के खिलावन साहू को 12 हजार से अधिक मतों से पराजय का सामना करना पड़ा. चरण दास महंत प्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पराजय हुई है, लेकिन चरण दास महंत अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के चरण दास महंत को कुल 81519 मत मिले. उन्होंने 12395 मतों से जीत हासिल की, जबकि बीजेपी के खिलावन साहू को कुल 69124 मत मिले और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. इससे पहले 2018 के चुनाव में भी चरण दास महंत ने बीजेपी के मेधाराम साहू को हराया था. इसके पहले वह 2 विधायक चुने गए थे. वह 1993 में मध्य प्रदेश में मंत्री भी बने थे. वह 1998 के लोकसभा चुनाव में भी विजयी हुए थे. 2004 और 2009 में भी सांसद बने थे. छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र में स्थित जांजगीर-चम्पा जिला के अंतर्गत सक्ती विधानसभा क्षेत्र आता है. यह अनारक्षित विधानसभा सीट है. जांजगीर-चंपा लोकसभा सीट से पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार विजयी हुए थे.


छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित सक्ती विधानसभा सीट मुख्य रूप से वंचित वर्गों और आदिवासी समुदायों द्वारा बसा हुआ है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल लगभग 206,400 मतदाता रहते हैं, जिनमें से 105,100 पुरुष और 112,100 महिलाएं हैं. क्षेत्र में साक्षरता दर 68% है. यहां की सीट कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता था. हालांकि, कांग्रेस के पारंपरिक प्रभुत्व को तोड़ते हुए बीजेपी के उम्मीदवार भी सफल रहे हैं.  बता दें कि सक्ती विधानसभा क्षेत्र से चरण दास महंत विधायक हैं.  चरण दास महंत कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हैं। उन्होंने कई बार मंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में पद संभाला है. वहीं भाजपा ने डॉ खिलावन साहू को मैदान में उतारा है, तो वहीं आप ने अनुभव तिवारी को मैदान में उतारा है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.