नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस संसदीय पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी की कर्नाटक की सम्प्रभुता संबंधी टिप्पणी कांग्रेस की भारत को विभाजित करने की ‘गहरी साजिश’ का खुलासा करती है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस ने शनिवार को हुबली में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में कहा था कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने '6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों को एक कड़ा संदेश दिया'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस की गहरी साजिश को किसने किया उजागर?
पार्टी ने उनकी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह जनसभा को संबोधित करते दिख रही हैं. कांग्रेस ने ट्वीट किया था, 'कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा नहीं करने देगी.' इस पर अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, 'सोनिया गांधी जी, कर्नाटक की सम्प्रभुता का उल्लेख करके आपने भारत को विभाजित करने की कांग्रेस की गहरी साजिश को उजागर किया है.'


उन्होंने कहा कि लोग इस बात को नहीं भूले हैं कि कांग्रेस की सरकार ने जनभावना के खिलाफ, शरारतपूर्ण तरीके से कर्नाटक के लिए पृथक ध्वज पेश किया था जो भाजपा के ‘एक देश, एक ध्वज’ नारे का मजाक उड़ाने के उद्देश्य से किया गया.


'कन्नड़ लोग कांग्रेस के खेल को विफल कर देंगे'
2018 के विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक के एक नये प्रदेश ध्वज के डिजाइन को मंजूरी दी थी और एक प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा था.


अनुराग ठाकुर ने दावा किया, 'न तो सोनिया गांधी जी और न ही उनकी पार्टी ने भारत को एक राष्ट्र के रूप में स्वीकार किया. कन्नड़ लोग कांग्रेस के खेल को विफल कर देंगे.' इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग का रुख कर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने और चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के लिए 'संप्रभुता' शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर उनकी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की.
(इनपुट- भाषा)


इसे भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में इस दिन थम जाएगा चुनाव प्रचार, सियासी दलों के पास आखिरी मौका


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.