नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 80 सीटों के लिए सपा ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. समाजवादी पार्टी ने 6 और कैंडिडेट का ऐलान किया है. समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल से ये लिस्ट जारी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें किन्हें मिला टिकट
सपा ने संभल से जियाउर्ररहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया है. बागपत से मनोज चौधरी, गौतमबुद्द नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर राजेंद्र बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है. 


पल्लवी पटेल ने की बगावत
अपना दल (कमेरावादी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में तीन लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है और दावा किया कि वह विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ के सहयोगी के रूप में मैदान में उतरेगी. पार्टी ने जिन तीन सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है उनमें फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी सीट हैं. मिर्जापुर सीट का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल करती हैं. लेकिन अब सपा ने यहां से राजेंद्र बिंद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.


फूलपुर और कौशांबी लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. उपरोक्त तीनों सीट पर सपा के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे. कृष्णा, पल्लवी पटेल और अनुप्रिया पटेल की मां हैं. पल्लवी सिराथू सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक हैं. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हराकर जीत हासिल की थी. 


उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप से दिया है जिसके मुताबिक कांग्रेस 17 और सपा 63 सीट पर चुनाव लड़ेगी. सपा ने भदोही सीट तृणमूल कांग्रेस को दे दी है, जहां से ललितेश त्रिपाठी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. अपना दल (कमेरावादी) द्वारा सीट की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर सपा नेताओं ने कहा कि उन्हें इस घटनाक्रम की जानकारी नहीं है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.